JEE-Mains Session-2 को लेकर बहुत बड़ी जानकारी सामने आई है। National Testing Agency (NTA) नें JEE-Mains के दूसरे सत्र के City Intimation जारी कर दिये हैं।
JEE-Mains परीक्षा का दूसरा सत्र शुरू होने में करीब एक हफ्ते का ही समय रह गया है और बहुत जल्द JEE-Mains 2024 Admit Card भी जारी कर दिये जायेंगे। ऐसे में सभी छात्र बहुत लंबे समय से City Intimation का इंतजार कर रहे थे।
JEE-Mains Session-2 Exam Dates 2024: जानिए कब होगी परीक्षा
JEE-Mains 2024 Dates का NTA नें ऐलान कर दिया है। JEE-Mains के दूसरे सत्र की परीक्षा 4,5,6,8 और 9 April को देश के विभिन्न शहरों में आयोजित की जायेगी। हर वर्ष JEE-Mains Exam में लाखों विधार्थी सम्मलित होते हैं इस वर्ष भी आने वाले सत्र में लाखों अभ्यर्थियों नें JEE-Mains का फॉर्म भरा है।
JEE-Mains 2024 Result Date: जानिए कब आयेगा आपका परीक्षा परिणाम
JEE-Mains Session-2 का परीक्षा परिणाम 25 April को घोषित कर दिया जायेगा साथ ही JEE-Advanced Form Filling भी शुरू हो जायेगी।
JEE-Mains Result के साथ Cut-off list भी जारी की जायेगी जिसके माध्यम से छात्र JEE-Advanced 2024 Eligibility भी चेक कर पाएंगे।
कैसे मिलेगा NIT या IIT में Admission
देश के Top Engineering Colleges जैसे NIT, IIIT’s, GFTI में admission लेने के लिए छात्रों को JEE-Mains परीक्षा नें अच्छा स्कोर लाना आवश्यक है।
IIT में प्रवेश के लिए छात्रों को JEE-Mains Cutoff 2024 पार करना होगा साथ ही JEE-Advanced में उनकी रैंक के आधार पर उनका IIT में चयन होगा। JEE-Advanced की परीक्षा May के महीने नें आयोजित की जायेगी जिसमें एक ही दिन में 2 पेपर लिए जायेंगे।
JEE-Advanced 2024 Result आने के साथ ही Josaa Counselling शुरु हो जायेगी जो की देश के Best Engineering Colleges में Admission के लिए आयोजित की जाती है।