JEE-Main 2024 के पहले सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र पूर्ण रूप से JEE-Advanced 2024 को तैयारी में जुट चुकें है वहीं जिन छात्रों के अंक first session में अच्छे नहीं आयें है उनके लिए JEE-Mains Second Attempt में marks improve करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
JEE-Mains 2024 Second Attempt को सिर्फ एक महीनें का समय बाकी है ऐसे में छात्र काफी तनाव का सामना भी कर रहें है। खास कर कोटा में परीक्षा पास हो ऐसे में छात्रों के अवसाद में जाने से कई तरह की घटनाएं भी सामने आती है।
अगर आप भी जल्द ही JEE-Mains 2024 की परीक्षा लिखने जा रहें है तो आपके लिए नीचे कही गई बातें काफी महत्वपूर्ण हो सकतीं है।
JEE-Mains April के लिए Scoring Topics पर रखें focus
परीक्षा अब सिर्फ कुछ ही दिन दूर है ऐसे में आपको नए topics को पढ़ने से बचना चाहिए। लेकिन कुछ topics ऐसे होते हैं जो कुछ ही घंटों में तैयार किये जा सकतें है। इस तरह के chapters को आप पहले कर लें और जो भी आपने पहले से पढ़ रखा है उसे और मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करें।
अगर Experts की मानें तो JEE जैसी परीक्षा में आपको पूरा syllabus करने की जरूरत नहीं होती है। JEE-Mains में कई chapters ऐसे होतें है जो केवल formulae और उनके basic application को ध्यान में रखते हुए किये जा सकतें है। ऐसे में आपको तनाव लेने के वजाय उन chapters/formulas को याद करने का प्रयास करना चाहिए।
JEE Mains Previous-Years Questions हैं काफी महत्वपूर्ण
अगर आप इस समय आप Question solving की ओर जाना चाह रहें हैं तो Previous Years Questions सबसे बेहतर उपाय है। पिछले वर्षों के सवालों को करने से आप परीक्षा के पैटर्न को समझ पातें है।
साथ ही बीते 4 वर्षों में अलग-अलग Sessions और shifts में JEE-Mains के कई सारे पेपर हो चुकें हैं, ऐसे में अगर आप सिर्फ 2020 से 2023 के प्रश्नों को भी हल कर लेंगे तो आपका अधिकतम syllabus cover हो जायेगा।