JEE Mains Session 2 की परीक्षा को कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। NTA के द्वारा जारी नोटिस में परीक्षा की तिथियों का ऐलान किया गया था जिसके अनुसार JEE-Mains के दूसरे सत्र की परीक्षाएं 4 April से 15 April के मध्य आयोजित किये जाने की बात कही गयी थी।
JEE Mains Application Form की window बंद होने के बाद भी NTA नें कुछ दिनों के लिए Registration Process को फिर से चालू कर दिया था। अब छात्रों को बेसब्री से JEE-Mains Session 2 Admit Cards का इंतजार है। आइये जानते है कब जारी होंगे JEE Admit Cards 2024।
कब तक जारी होंगे JEE-Mains April Admit Cards
प्राप्त जानकारी के अनुसार JEE-Mains के दूसरे सत्र के प्रवेश पत्र मार्च के तीसरे सप्ताह में जारी होनें के आसार हैं। NTA हमेशा परीक्षा के शुरू होनें के कुछ दिन पहले ही Admit Card जारी करता है ताकि परीक्षा में किसी प्रकार की कोई त्रुटि या नकल न हो पाए।
चूंकि March का आधा महिना बीत चुका है ऐसे में परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी होनें की तिथि काफी नजदीक है और सभी छात्र अपने Hall-tickets का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं
पहले जारी होता है JEE-Mains City Intimation
JEE-Mains की परीक्षा देने के लिए छात्रों को कई किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। ऐसे में NTA छात्रों को उनके परीक्षा केंद्र की जानकारी पहले ही दे देता है ताकि वे परीक्षा केंद्र तक पहुँचने की समय रहते व्यवस्था कर सकें।
JEE-Mains City Intimation के जारी होने के कुछ दिन बाद ही JEE-Mains Admit Card release हो जाता है। JEE-Mains के पहले सत्र का परिणाम पिछले महीने ही घोषित किया गया था और अब छात्र पूरी लगन से JEE-Mains Second Attempt की तैयारी में लगे हैं।
JEE-Mains के दूसरे सत्र के समाप्त होनें के साथ ही JEE-Advanced की तिथि काफी नजदीक आ जायेंगी। हालांकि JEE-Advanced का फॉर्म भरने का तरीका थोड़ा अलग होता है जो हम आपको JEE-Advanced Registration शुरू होनें के साथ बतायेंगे।