आज के समय में टेलीकॉम इंडस्ट्री में JIO के प्लान अक्सर काफी ज्यादा फायदेमंद देखे गए हैं, टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस JIO अक्सर अपने प्लांस की वजह से सुर्खियों में बना रहता है और अपने प्लांस में कई तरह के बदलाव भी करता रहता है। आज हम आपको JIO के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताने वाले है, जिन्हें खरीदने पर आपको 3 महीने तक की फ्री सर्विस मिलने वाली है, आइये जानते हैं, इस बेहतरीन JIO प्लान ऑफर के बारे में,,
JIO 750.Rs प्लान ऑफर (Reliance Jio 750.Rs plan)
इस समय JIO द्वारा अपने ग्राहकों को काफी खूबसूरत प्लान दिया जा रहा है, जिसकी कीमत मात्र 749 रूपए है। इस प्लान की मदद से आपको काफी ज्यादा फायदे भी होने वाले हैं। यदि आप अपने फोन में 750 रुपए का रिचार्ज करवाते हैं तो, इसमें आपको 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2GB डाटा भी मुफ्त मिलता है।
रिलायंस JIO 750.Rs प्लान के फायदे
रिलायंस JIO 750 प्लान के कई सारे फायदे है, इसके साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉल की भी सुविधा 90 दिन के लिए दी गई है। यदि आप मैसेज करना चाहते हैं तो, आपको इसके लिए रोजाना 100 SMS भी फ्री दिए जा रहे हैं। इस तरह से आप 90 दिनों में कुल 9000 SMS मुफ्त लोगों को भेज सकते हैं और 2GB डाटा रोजाना इस्तेमाल कर सकते है।
5GB ट्रायल डाटा फ्री (5GB Trial Data Free)
JIO के प्लान की एक और खासियत है कि, इसके अंदर आपको 5GB फ्री ट्रायल डाटा भी मिलता है। यदि आपका फोन 5G सपोर्ट करता है तो, आपके लिए यह पर काफी फायदेमंद होने वाला है। इस अनलिमिटेड 5G फ्री ट्रायल डाटा का लाभ उठाने के लिए यूजर्स के पास 5G हैंडसेट होना आवश्यक है, तभी आप इसका उपयोग कर पाएंगे।
लेकिन यदि आपके पास 5G हैंडसेट नहीं है तो भी, आप इस रिचार्ज का उपयोग कर सकते हैं। यह आपको 4G में काफी अच्छी स्पीड प्रदान करता है। साथी ही अनलिमिटेड 5GB ट्रायल डाटा का लाभ आपको इसके साथ ही मिलने वाला है।