Maruti Alto 800 On Road Price: दोस्तों भारत में ऐसी बहुत सी Car आ गई है जिन्हें अधिकतर लोग पसंद कर रहे हैं और अब भारत के सड़कों में आए दिन बहुत सी नई – नई कर लॉन्च होते नजर आ रही है. ऐसे में लोग आजकल कम बजट में सबसे अच्छा और तगड़ा Car लेना ज्यादा पसंद करते हैं. जिसमें अच्छा खासा माइलेज देखने को मिल जाए. यदि आप भी कोई नया गाड़ी लेने के बारे में सोच रहे हो तो मार्केट में आ गया है Maruti Alto 800 की धमाकेदार Car जो 1 लीटर पेट्रोल में 22 किलोमीटर चलेगी.
Maruti Alto 800 Price
अगर आपने Maruti Alto 800 कर लेने के बारे में सोचा है तो इस Car को लेने के लिए लगभग आपको 3 लाख से लेकर साढ़े 5 लख रुपए तक देनी पड़ सकती है.
दोस्तों इस Car को सबसे अधिक इसलिए पसंद किया जाता है क्योंकि इस कर की माइलेज सबसे तगड़ी है. यह कर सिर्फ 1 लीटर पेट्रोल में 19 से लेकर 21 किलोमीटर की माइलेज आसानी से दे देती है.
कैसे खरीदे यह Car
अब बात करते हैं इस गाड़ी को हम कैसे खरीद सकते हैं वैसे तो आमतौर पर मारुति ऑटो 800 कर को olx जैसी वेबसाइट पर आसानी से आप खरीद सकते हो वहां पर आपको इसकी और भी वेरिएंट उपस्थित मिल जाएगी. तथा कीकर वेबसाइट के बारे में मारुति अल्टो 800 को सिर्फ एक 110000 रुपए की कीमत में आप अपने घर पर ला सकते हैं
Maruti Alto 800 Feature
इस कर को मारुति दोबारा अपडेट वर्जन में लॉन्च करने के बारे में सोच रही है. इस कर के इंजन को पहले से और भी ज्यादा बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है. तथा इस कर को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा, जिसे आप CNG डालकर भी चला पाएंगे Car में आपको पहले से ज्यादा स्पेस देखने को मिल जाएगा. जिसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से सामान को रख पाएंगे. और सबसे आवश्यक चीज कोशिश की जा रही है इस गाड़ी को कम से कम कीमत में मार्केट में लॉन्च करने की.