NEET MDS 2024 Result: नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन (NBA) की तरफ से एनईईटी एमडीएस (NEET MDS) रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं. जो लोग इस परीक्षा में शामिल हुए थे. वह सभी छात्र जो लंबे समय से रिजल्ट का इतंजार कर रहे थे. लेकिन अब उन सभी छात्रों का इंतजार खत्म हुआ हैं. अब एनईईटी एमडीएस का रिजल्ट जारी हो चूका हैं.
अब आप अपना रिजल्ट विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर https://natboard.edu.in/ अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट कैसे चेक कर सकते है और परीक्षा से जुडी सभी जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए आगे की पोस्ट पूरी पढ़े.
NEET MDS 2024 Result: कब हुई थी एनईईटी एमडीएस 2024 की परीक्षा
अगर बात की जाए तो परीक्षा के बारे में तो एनईईटी एमडीएस की परीक्षा 18 मार्च 2024 के दिन आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए विभाग के द्वारा एडमिट कार्ड 13 मार्च के दिन जारी किया गया था. 18 मार्च की परीक्षा के बाद एनईईटी एमडीएस का रिजल्ट जारी हो चूका हैं.
एनईईटी एमडीएस की पूरी परीक्षा कंप्यूटर आधिरित थी. इसके अलावा इस परीक्षा में कुल 240 बहुविकल्प प्रश्न पूछे गए थे. ऐसा माना जाता है परीक्षा में सफल होने वाले छात्रो को काउंसिलिंग के लिए पहले बुलाया जायेगा. इसके बाद उसी के आधार पर उम्मीदवारों को कॉलेज का एलोतमेंट किया जायेगा.
उम्मीदार इस विषय पर अधिक जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर से प्राप्त कर सकते हैं.
अब जाने लेते है की आप अपना एनईईटी एमडीएस का रिजल्ट कैसे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
NEET MDS 2024 Result: ऐसे चेक करे अपना रिजल्ट
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को फ़ॉलो करे.
- अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://natboard.edu.in/ पर जाना होगा.
- इसके बाद उम्मीदवार को होम पेज पर एनईईटी एमडीएस 2024 वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
- अब आपकी स्क्रीन पर एक PDF फाइल आपको दिखाई देगी.
- इस PDF फाइल उम्मीदवार को अपना नाम खोजना हैं.
- इसके बाद एनईईटी एमडीएस स्कोरकार्ड 2024 आपकी स्क्रीन पर आएगा.
- इससे आप अपना रोल नंबर, प्राप्त हुए अंक और एनईईटी एमडीएस 2024 का रैंक चेक कर सकते हैं.
- इसके बाद इस PDF फाइल को उम्मीदवार डाउनलोड कर ले.
- अंत में इसकी एक प्रिंट निकलाकर अपने पास सुरक्षित रखे.
तो कुछ इस आसान से तरीके से आप अपने एनईईटी एमडीएस 2024 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।