रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है। आपको बता दें RBI ने Bank Account में मिनिमम बैलेंस रखने को लेकर नियमों में बदलाव किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें RBI द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक अब आपको उस बैंक अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस मेंटेनेंस चार्ज देने की ज़रूरत नहीं है, जिसे आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। आरबीआई के नए अपडेट के मुताबिक जो खाते निष्क्रिय हो चुके हैं अब उन पर मिनिमम बैलेंस ना रखने के लिए पेनल्टी नहीं लगेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें 1 अप्रैल से लागू होने जा रहे नए नियमों के तहत वह Bank Account, जिनमें किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन हुए 2 साल से अधिक समय हो गया है उन्हें मिनिमम बैलेंस के लिए पेनल्टी का भुगतान नहीं करना होगा।
1 अप्रेल से लागू होंगे यह नए नियम
आपको बता दें 1 अप्रेल से RBI द्वारा लागू किए जा रहे नए नियमों के मुताबिक बैंक द्वारा ऐसे Bank Account जो स्कॉलरशिप या डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के लिए खोले गए हैं उन्हें 2 साल से अधिक समय तक इस्तेमाल नहीं किए जाने पर भी निष्क्रिय घोषित नहीं किया जा सकता। आरबीआई ने निष्क्रिय खातों के लिए एक सर्कुलर जारी करते हुए बताया कि इन निर्देशों का उद्देश्य अनक्लेम्ड डिपॉजिट को कम करना और ऐसी रकम को उसके सही हक़दार तक पंहुचना है।
Bank Account एक्टिव करने के लिए नहीं लगेगा चार्ज
RBI द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक बैंकों को निष्क्रिय बैंक खातों में मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर पेनल्टी लगाने की इजाजत नहीं है और इसके साथ ही Bank Account को एक्टिव करने हेतु किसी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2023 तक अनक्लैमड डिपॉजिट 28 फीसदी की बढ़त के साथ 42272 करोड़ रुपए पहुंच गए हैं। इससे पहले RBI द्वारा बैंकों को निर्देश दिए गए थे कि मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर अकाउंट में बैलेंस निगेटिव नहीं होना चाहिए।