Bihar News: पिछले कुछ दिनों से बिहार के सियासी गलियारों में केके पाठक का नाम ज्यादा गूंज रहा था। इसकी सबसे बड़ी वजह है स्कूलों की टाइमिंग..बिहार विधानसभा में लगातार सत्ता और विपक्ष के नेताओं के विरोध के बावजूद भी केके पाठक अपने बात पर अरे रहे। यहां तक की बिहार के शिक्षा मंत्री और नीतीश कुमार के बातों को भी नजरअंदाज कर दिया।
लेकिन इसी बीच खबर आ रही है की केके पाठक को प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली भेजा जा रहा है। जी हां..आप सही सुन रहे है। दरअसल, नीतीश सरकार ने केके पाठक का आवेदन स्वीकार कर उन्हें NOC दे दी है। अब वह जब चाहे जा सकते है। हाल ही में लाइव वीडियो कोंफ्रेसिंग में टीचरों को गाली देने का भी आरोप है।
मालूम हो की बिहार में सरकारी स्कूलों की टाइमिंग को लेकर केके पाठक बिहार सरकार के निशाने पर थे। केके पाठक बिहार में सरकारी स्कूलों में 9 बजे से शाम के 5 बजे तक चलाना चाहते थे, जबकि CM नीतीश कुमार ने सरकारी स्कूलों को सुबह 10 से शाम को 4 बजे तक चलने का आदेश दिया था। इसको लेकर केके सदन में कई दिनों से विपक्ष ने हंगामा किया।
CM नीतीश कुमार ने स्पष्ट शब्दों में यह आदेश दिया था की सरकारी स्कूल सुबह 10 से पहले नहीं चलेंगे। मुख्यमंत्री के इस आदेश को भी केके पाठक मानने को तैयार नहीं थे। वैसे, केके पाठक की बिहार से बिदाई करने के पहले CM नीतीश विधानसभा में KK पाठक को एक ईमानदार ऑफिसर बता चुके हैं। विपक्ष KK पाठक के खिलाफ कारवाई की मांग लगातार कर रहा था, लेकिन CM ने केके पाठक को ईमानदार अधिकारी बताते हुए उनके खिलाफ किसी भी तरह की करवाई से इंकार कर दिया था।