NTA NCHM JEE 2024 Registration Date: अगर आप होटल इंडस्ट्रीज में अपना करियर बनाना चाहते हैं. तो आज की खबर आपको के लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकती हैं. NTA ने नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2024 का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया हैं. इस एग्जाम में शामिल होकर आप अपना होटल इंडस्ट्रीज में करियर बना सकते है.
राष्ट्रीय परीक्षा एजंसी यानी की NTA द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया हैं. जिसके मुताबिक आने वाले दिनों में 11 मई 2024 को नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2024 एग्जाम होने वाली हैं. अगर आप चाहे तो इस एग्जाम का हिस्सा बन सकते हैं.
Contents
इस एग्जाम को देने के लिए आपको NTA के द्वारा हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन BSC कोर्स में एडमिशन मिलेगा. इस कोर्स में एडमिशन लेने के बाद आपको IHM इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के द्वारा कोर्स कराया जायेगा. अगर आप भी इस एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं. तो इस बारे में आज हम इस पोस्ट के माध्यम से डिटेल्स में जानकारी देने वाले हैं. इसलिए आज की हमारी इस पोस्ट में लास्ट तक जुड़े रहे.
NCHM JEE 2024 Overview
Exam Organization | National Testing Agency (NTA) |
Exam Name | National Council for Hotel Management (NCHM) Joint Entrance Examination (JEE) – 2024 |
Advertisement Number | NCHM JEE 2024 |
Category | Career |
Official Website | यहाँ क्लिक करे |
NTA NCHM JEE 2024 Registration Date
अगर आप नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट के कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं. तो आपको आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 9 फरवरी 2024 से शुरू हो चूका हैं. लेकिन आप अंतिम डेट 31 मार्च 2024 तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. आपकी एग्जाम 11 मई 2024 के दिन आयोजित की जाएगी.
Event | Date |
Online Registration Start | 9th February 2024 |
Last Date for Apply Online | 31st March 2024 |
Exam Date | 11th May 2024 |
NCHM JEE 2024 Application Fees
इस एग्जाम के लिए पंजीकरण में आपको कुछ फीस भी देनी होगी. अगर आप जनरल, OBC और EWS कैटेगरी से हैं. तो आपको 1000 रूपये फीस देनी होगी. जबकि SC, ST और PWD उम्मीदवारों को 450 रूपये फीस देना होगा. यह फीस आपको ऑनलाइन ही देनी होगी. आप नेट बैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट कार्ड और UPI के माध्यम से अपने ऑनलाइन payment कर सकते हैं.
NCHM JEE 2024 Application Age Limit
इस एग्जाम के लिए कोई भी आयुसीमा तय नही की गई हैं. किसी भी उम्र के छात्र इस एग्जाम का हिस्सा बन सकते हैं.
NCHM JEE 2024 Qualifications
इस एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का अंग्रेजी विषय के साथ 12वीं कक्षा पास होना जरूरी हैं.
NCHM JEE Exam Pattern 2024
Type of Questions (MCQ) | No. of Questions |
Numerical Ability & Analytical Aptitude | 30 |
Reasoning & Logical Deduction | 30 |
General Knowledge & Current Affairs | 30 |
English Language | 60 |
Aptitude for Service Sector | 50 |
Total | 200 |
NCHM JEE Admission Process 2024
एग्जाम प्रोसेस कुछ इस प्रकार होने वाला हैं.
- लिखित एग्जाम
- काउंसिलिंग
- डोक्युमेंट वेरिफिकेशन
- फिटनेस और मेडिकल टेस्ट
Apple’s Next Flagship Phone to Feature State-of-the-Art Camera
NCHM JEE Admission Online Apply / How to Apply NCHM JEE Admission
इस एग्जाम में एडमिशन लेने के लिए आपको ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए नीचे बताये गये स्टेप पालन करे.
- सबसे पहले आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं.
- अब होम पेज पर “NCHM JEE Admission 2024” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद “फॉर्म” ओपन होगा.
- फॉर्म में मांगे जाने वाली जानकारी को अच्छे से भर ले.
- अब “डोक्युमेंट” को स्कैन करके अपलोड करे.
- अब “कैटेगरी” का चुनाव करके “शुल्क” का भुगतान करे.
- अब “सबमिट” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
- “फॉर्म” की “प्रिंट” कॉपी निकाल ले.
तो इस आसान से तरीके से आप एग्जाम के पंजीकरण कर सकते हैं. ध्यान रहे पंजीकरण की लास्ट डेट 31 मार्च 2024 हैं. आपको इस डेट के पहले पहले एडमिशन के लिए पंजीकरण करवाना होगा.