Post Office Senior Citizen Savings Scheme: आप में से हर कोई अपनी कमाई का कुछ हिस्सा सेविंग करते होगे और इस सेविंग राशि का कही ना खाई investment करने के बारे में सोच रहे होगे. हम सभी लोग यह सोचकर सेविंग करते हैं की बुजर्गाव्स्था में हमे यह राशि हमे मददरूप हो सके.
अगर आप अपनी Saving को कही ना कही investment करने के बारे में सोच रहे है. तो आप पोस्ट ऑफिस (Post Office) स्कीम में अपना निवेश कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस में अभी के समय में एक शानदार स्कीम चल रही हैं. इस स्कीम के तहत आप बैंक एफडी से ज्यादा ब्याजदर प्राप्त कर सकते हैं.
Contents
पोस्ट ऑफिस की Post Office Senior Citizen Savings Scheme में निवेश करने से आपको सालाना 8% से अधिक रिटर्न मिल सकता हैं. Post Office Senior Citizen Savings Scheme से आप महीने का 20000 रूपये तक का मासिक आय शुरू कर सकते हैं.
तो आइये बीना देरी किये हम आपको Post Office Senior Citizen Savings Scheme के बारे में अधिक जानकारी देते हैं.
Post Office Senior Citizen Savings Scheme में 8.2 फीसदी का ब्याजदर
वैसे तो Post Office के द्वारा विभिन्न आयु के लोगो के लिए विभिन्न स्कीम चलाई जाती हैं. लेकिन आज हम सीनियर सिटीजन को मिलने वाली Post Office Senior Citizen Savings Scheme (पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम) के बारे में आपको बताने वाले हैं.
Post Office Senior Citizen Savings Scheme एक ऐसी स्कीम है. जिसमे आपको बैंक से एफडी से ज्यादा ब्याजदर मिल जाता हैं. इस स्कीम में आपको सालाना 8.2 फीसदी का ब्याजदर मिल जाता हैं.
इस स्कीम में आप investment करके हर महीने 20000 की आय इनकम जनरेट कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस के द्वारा 8.2 फीसदी का ब्याजदर लागू हो चूका हैं.
सिर्फ 1000 रूपये से शुरू करे investment
Post Office Senior Citizen Savings Scheme इन दिनों पोस्ट ऑफिस सबसे वेस्ट स्कीम मानी जा रही हैं. यह स्कीम सुरक्षित होने के साथ साथ अच्छा ब्याजदर भी प्रदान कर रही हैं. आप सिर्फ 1000 रूपये के निवेश से इस स्कीम में investment कर सकते हैं.
Post Office Senior Citizen Savings Scheme में आप न्यूनतम 1000 रूपये कौर अधिकतम 30 लाख रूपये का निवेश कर सकते हैं. आपके रिटायरमेंट के बाद यह स्कीम आपको काफी अच्छा बेनेफिट्स दे सकती हैं. इस स्कीम में 60 साल से अधिक आयु वाले लोग निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा पति-पत्नी का जॉइंट अकाउंट भी खोला जा सकता हैं.
इस स्कीम में मेच्युरिटी पीरियड 5 साल होगा
Post Office Senior Citizen Savings Scheme में आपको 5 साल तक के लिए निवेश करना होता है. लेकिन अगर आप चाहे तो जरूरत पड़ने पर अपने पैसे मेच्युरिटी के पहले उठा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको कुछ पेनल्टी देनी पड़ सकती हैं.
इस स्कीम का लाभ 60 वर्ष की आयु के बाद मिलता हैं. लेकिन कुछ कैटेगरी में इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आयु में छुटछाट दी जाती हैं. अगर डिफेंस में रिटायर कमर्चारी है तो 50 साल से अधिक और 60 से कम आयु में investment कर सकते हैं.
बैंक एफडी से ज्यादा मिलेगा ब्याज
अगर देखा जाए तो इस स्कीम में आपको 8.2 फीसदी सालाना का ब्याजदर मिलता हैं. जो बैंक एफडी से ज्यादा होता हैं. बैंक एफडी में आपको 7 से 7.75 फीसदी का ब्याज मिलता हैं. लेकिन इसमें आपको 8.2 फीसदी का ब्याज मिलेगा.
कुछ बैंक एफडी के ब्याजदर की बात की जाए तो पंजाब नेशनल बैंक में 7 फीसदी, ICICI बैंक में 7.50 फीसदी, SBI बैंक में 7.50 फीसदी और HDFC बैंक में आपको 7.50 फीसदी तक का ही ब्याज मिलता हैं.
टैक्स छुट भी मिलता है
Post Office Senior Citizen Savings Scheme में निवेश से आपको Tax Benefits भी मिलता हैं. इस स्कीम में आपको सालाना 1.5 लाख धारा 8 सी के तहत टैक्स में छुट प्रदान की जाती हैं.
ऐसे मिलेगा हर महीने 20000 रूपये ब्याज
इस स्कीम में आप न्यूमतम 1000 से अधिकतम 30 लाख रूपये का निवेश कर सकते हैं. अगर कोई सीनियर सिटिजन के नाम से 30 लाख रूपये का निवेश करते हैं. तो उनको 8.2 परसेंट के हिसाब से हर वर्ष 2.46 लाख रूपये ब्याज मिलता हैं.
अगर देखा जाए तो हर महीने इस हिसाब से 20 हजार रूपये ब्याज मिलता हैं।