Car की दुनिया में अब टोयोटा लाने वाला है ग्राहकों के लिए एक हाइब्रिड, चार्मिंग एंड प्रीमियम डिजाइन का शानदार कार toyata corolla cross suv.
इस Car में आपको इंटीरियर और एक्सटीरियर बहुत ही अच्छे डिजाइन में मिलने वाला है. बात करें toyota corolla cross car के बॉडी डिजाइन की तो यह रहने वाला है बहुत ही मस्कुलर, एग्रेसिव, बोल्ट एंड सुपर गुड लुकिंग. इस कार के सबसे बेहतर फीचर्स की बात करें तो यह रहने वाला है फुली हाइब्रिड जिसे आप पेट्रोल के साथ-साथ इलेक्ट्रिसिटी से भी चला पाएंगे. Toyota corolla cross कर के प्लेटफार्म की बात करें तो यह टोयोटा के ग्लोबल DNGA का प्लेटफॉर्म है.
Features Toyata corolla cross
बात करें Toyota corolla cross के फीचर की तो इसमें आपको कार की lenth 4490 mm तक मिल जाएगा. अब अगर बात करें इस कार की width की तो यह आपको मिलने वाला है 1125 mm का. और साथ साथ आपको इसमे इसकी hight 1120 mm तक कि देखने को मिल जाएगा. साथ ही यह कार ऑफ रोड ओरिएंटेड रहने वाली है.
यह कर आपको बहुत ही बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ उपलब्ध करवाई जा रही है बात करें इसके ग्राउंड क्लीयरेंस के तो इसमे लगभग 205 mm तक का ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाएगा. साथ ही आपको इस कर में मिलने वाला है ड्यूल प्रोजेक्टर हेड लैंप्स और इसके ट्रंक मे आपको ऑटो कीट स्पेंसर मिलने वाला है.
Toyota corolla cross engine
Toyota कोरोला क्रॉस कर में आपको 1.8 लीटर का पेट्रोल इंजन की पावर मिलने वाली है. जो cvt गियरबॉक्स के साथ आता है. साथ ही इसमें आपको मिलने वाला है 1.8 लीटर का हाइब्रिड इंजन जिसमें e-cvt गियरबॉक्स मिलेगा इलेक्ट्रिक मोटर के साथ.

Toyota corolla cross का डिज़ाइन
बात करे कार के front प्रोफाइल की तो इसमे डुअल फिक्शन रहने वाला है साथ ही मिलने वाला है इसमे डुअल LED projecter वाला headlamps, फ्रंट पार्किंग सेंसर, फ्रंट कैमरा. टोयोटा कोरोला क्रॉस suv car के फ्रंट प्रोफाइल के साथ-साथ आपको मिलने वाला है साइड प्रोफाइल में भी एक बेहतरीन डिजाइन आपको इसके साइड प्रोफाइल मे भी बहुत ही शार्प डिजाइन मिलने वाला है इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVM के साथ 360 का कैमरा मिलने वाला है, साथ है यह ऑटोफिल फीचर्स और स्पॉटिफाई डिजाइन लैंग्वेज को कैरी करने वाला है.
Toyota corolla cross का price एंड launched date
बात करें टोयोटा कोरोला क्रॉस कर की प्राइस की तो इसका एक्सपेक्टेड प्राइस 24 लाख से शुरू होकर 35 लाख तक हो रहने वाला है.
साथ ही बात करे toyota corolla cross suv कार के लॉन्च डेट की तो इस कार का लॉन्च 2024 के मिड पॉइंट मे किया जा सकता है।