Airtel Recharge Plan: आज हम आपको Airtel के एक एस रिचार्ज प्लान के बारे में बताने बाले हैं. जिसमे आपको काफी सारे फायदे मिलने वाले हैं. अगर आप OTT प्लेटफोर्म का शौक रखते हैं. तो Airtel का यह Recharge Plan आपको काफी अच्छा अनुभव दे सकता हैं.
Airtel के इस रिचार्ज प्लान में आपको OTT सब्सक्रिप्शन के साथ अनलिमिटेड कॉल और नेट मिलने वाला हैं. Airtel का यह रिचार्ज प्लान कौनसा है और आपको कितने दिनों की वैलिडिटी मिलने वाली हैं. जानने के लिए खबर को पूरा पढ़े.
Airtel 839 Recharge plan
आज हम जिस रिचार्ज प्लान के बारे में बात करने वाले हैं. वह Airtel का 839 रूपये वाला प्लान हैं. इस प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडिटी मिलने वाली हैं.
इसके अलावा आपको रोजाना के 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलने वाली हैं. साथ साथ आपको रोजाना 100 फ्री SMS की सुविधा भी मिल जाएगी.
लेकिन इस रिचार्ज प्लान की खास बात यह है की डेली डेटा खत्म हो जाने के बाद भी आपका डेटा शुरू रहेगा. जैसे की मान लीजिए रोजाना 2 GB डेटा मिलता हैं और वह दिन भर में खत्म हो जाता हैं फिर भी आपका डेटा शुरू ही रहेगा. लेकिन आपके डेटा स्पीड को घटाकर 64 kbps कर दिया जायेगा.
इस OTT प्लेटफोर्म का मिलेगा सब्सक्रिप्शन
अब बात करते है आपके फायदे की तो इसमें आपको डिजनी + हॉटस्टार का 84 दिन का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. यह आपको 839 रूपये के रिचार्ज प्लान में 149 रूपये में मिल जायेगा.
इस प्लान से मिलेगे अन्य फायदे
लेकिन Airtel के इस प्लान से सिर्फ इतना ही नही बल्कि और भी अन्य फायदे मिलने वाले हैं. जैसे की अगर आप Airtel का 839 वाल रिचार्ज Airtel Thanks App से करते हैं. तो आपको 2 GB का एक्स्ट्रा का कूपन मिलेगा.
अगर आपके एरिया में Airtel की 5G सर्विस available तो आप आपको इसका भी लाभ मिलेगा. इसके अलावा FAStag पर 100 रूपये का cashback भी मिलेगा.
आप इसमें फ्री हेलो ट्यून, लाइव कोंसर्ट, पोडकास्ट, विंक म्यूजिक आदि का अधिक फायदा मिलेगा.
जो लोग OTT पर वेब सीरिज और मूवी देखने का शौक रखते हैं. उन लोगो के लिए यह प्लान बजट फ्रेंडली और किफायती साबित हो सकता हैं।