अमेजन द्वारा संचालित किया जा रहा #SheIsAmazon प्रोग्राम के तीसरे भाग को 49th वे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लॉन्च किया गया जिसमे कंप्यूटर साइंस और इससे रिलेटेड सभी कोर्सेज पर स्कॉलरशिप का प्लान जारी किया गया है।
अमेजन द्वारा प्रेस रिलीज में बताया गया है की इस स्कॉलरशिप में 49 तरह के अलग-अलग फायदे वाले प्रोग्राम लॉन्च किए गए है जिससे अमेजन में कार्यरत महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी।
छात्रों को तकनीक और कम्प्यूटिंग जैसे पेचीदा कोर्सेज में अमेजन कर्मचारियों द्वारा गाइडेंस, वित्तीय सहायता और कोडिंग बूट कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें चयनित छात्रों को अध्ययन के समय कुछ पाठ्यक्रमों में 50 हजार हर साल दिए जाएंगे।
“अगली पीढ़ी की फीमेल लीडर्स की नीव के लिए यह कदम बहुत मददगार होगा ” – अक्षय कश्यप
अमेजन फ्यूचर इंजीनियर के लीडर अक्षय कश्यप बताते हैं की यह पहल आने वाली महिला पीढ़ी के लीडरशिप और Skill Development में बहुत मदद करेगा और इसमें हम उन्हे प्रोफेशनल गाइडेंस, टूल्स और फाइनेंशियल हेल्प के साथ कोर्सेज में डिस्काउंट भी दिये जायेंगे।
इसी के साथ बताया जा रहा हे की इस बार के बूट कैम्प के लिए सभी सिलेक्टेड छात्रों को पर्सनल लैपटॉप, वन-टू-वन गाइडेंस और future opportunities भी दी जायेगी।
International Women’s Day: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर और कहाँ स्कॉलरशिप दी जा रही हैं?
आज अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर कई सारे देश विदेश के जाने माने इंस्टीट्यूट और कॉलेज अपनी तरफ से महिलाओं के लिए स्कॉलरशिप दे रहें हैं जिनमे से कुछ है –
- Amrita AHEAD नें महिला छात्रों को 20% छात्रवृत्ति की घोषणा की है और कुछ प्रोग्राम्स में 100% तक की स्कॉलरशिप भी है।
- Sheffield यूनिवर्सिटी 3-वर्षीय कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है।
- East Anglia यूनिवर्सिटी भी £4,000 तक की स्कॉलरशिप कुछ क्राइटेरिया के उपर इंडियन स्टूडेंट्स को दे रही है।