इस समय भारतीय बाजार में फैमिली सेफ्टी को देखते हुए कारों की डिमांड काफी बढ़ाते हुए नजर आ रही है और इस तरह की कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है जो की, सेफ्टी टेस्टिंग के मामले में खरी उतरती है। वही ग्लोबल NCAP से जिन कारों को क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिलती है, उन्हें सबसे बेहतर दर्जा दिया जाता है। इसी तरह भारत में भी कई कार हैं जो कि, इस तरह की सेफ्टी रेटिंग आपको प्रदान करती है। जिसमे शामिल है –
Tata Safari
सेफ्टी रेटिंग के मामले में इस समय Tata Safari भी सबसे आगे चल रही है, ग्लोबल NCAP के तहत फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में फाइव स्टार रेटिंग इसे मिल चुकी है और पिछले महीने फरवरी 2024 में Tata Safari की कुल 2648 यूनिट भी बेची जा चुकी है।
Contents
Tata Harrier
टाटा की एक और गाड़ी Tata Harrier को भी ग्लोबल NCAP और भारत NCAP से फैमिली सेफ्टी के लिए 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। यदि आप भी अपनी फैमिली के लिए इस कार को खरीदना चाहते हैं तो, यह आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है, 2024 में इसकी कुल 2562 यूनिट अब तक बेची जा चुकी है।
TATA nexon
इस लिस्ट में TATA nexon का नाम भी सामने आता है जो की, फाइव स्टार रेटिंग के साथ आती है। इसकी बिक्री भी काफी अधिक देखी गई है और 2024 में कुल 1,43,095 यूनिट अब तक इसकी बिक चुकी है, इसे लोगो ने काफी ज्यादा पसंद किया है।
Skoda Slavia
Skoda कंपनी की दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक Skoda Slavia है, जिसे ग्लोबल NCAP फैमिली सेफ्टी रेटिंग में क्रैश टेस्ट के दोरान फाइव स्टार रेटिंग का दर्जा मिला हुआ है और इस कार की अब तक 2024 में 1028 यूनिट बेचीं जा चुकी है।
Volkswagen Virtus
भारत मै कई पॉपुलर SUV है जो की, सेफ्टी रेटिंग के मामले में काफी खास है। उसी में से एक Volkswagen की Volkswagen Virtus भी है, जिसे फैमिली सेफ्टी रेटिंग में क्रैश टेस्ट के दोरान फाइव स्टार रेटिंग मिल चुकी है और इसकी अब तक 2024 में कुल 1631 यूनिट बेची जा चुकी है।
हमने आपको यहां पर भारत में मिलने वाली इन कारों के बारे में बताया है जो कि, आपकी फैमिली के लिए सबसे बेहतर विकल्प के रूप में उपलब्ध है और यह सभी कार 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है, आप इनमें से अपनी पसंद के अनुसार किसी भी एक बेहतर विकल्प का चुनाव कर सकते हैं।