एक तरफ़ Lok Sabha Elections के दिन निकट आ रहे हैं और दूसरी तरफ़ election commission में बड़े बदलाव हो रहे है। आपकों बता दे की election commissioner अरुण गोयल ने मार्च 9, दिन शनिवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया।
इस्तीफ़ा की वज़ह साफ नही है पर सूत्रों की मानें तो यह फैसला उनके व्यक्तिगत कारण का माना जा रहा है। कुछ लोग का यह भी मानना है की उनका ये फैसला उनके खराब स्वास्थ के कारण है साथ ही कुछ लोग यह भी मानते है की वह बिल्कुल स्वस्थ है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नें दी स्वीकृति
अरुण गोयल के इस्तीफ़ा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकृति दे दी है। आपकों बता दे की election commissioner अनूप पांडे के रिटायरमेंट के कारण निर्वाचन आयोग में एक जगह पहले ही खाली थी, और अरूण गोयल के इस्तीफा के बाद निर्वाचन के बाद सारा बोझ राजीव कुमार पर आ गया है।
आपकों बता दे की मुख्य निर्वाचन राजीव कुमार के फरवरी, 2025 में retirement लेने के बाद गोयल ही उनकी जगह लेने वाले थे। आपकों बता दे की गोयल पंजाब कैडर के 1985 batch के IAS अधिकारी थे और सन् 2022 में निर्वाचन आयोग में नियुक्त हुऐ थे।
जल्द होगी Election Commission में नियुक्ति
लोकसभा चुनाव सर पर है ऐसे में दो नए election commissioner को नियुक्त करना अहम काम है। सबसे पहली एक search committee बनाई जायेगी जिसमे कुल पांच व्यक्तियों के नाम होंगे, जिसके पश्चात selection committee माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में चयन करेगी जिसके सदस्य होंगे पीएम द्वारा नामित यूनियन केबिनेट मिनिस्टर और विपक्षी दल के लोकसभा के लीडर जो की फाइनल कैंडिडेट का चयन करेंगे।
इसके बाद जो कैंडिडेट सिलेक्ट होगा वह president द्रौपदी मुर्मू द्वारा औपचारिक रूप से नियुक्त घोषित किया जाएगा। अब भारत के निर्वाचन आयोग में केवल एक सदस्य श्री राजीव कुमार ही बचे है साथ ही लोकसभा चुनाव भी करीब है अब सवाल यह उठता है की चुनाव आयोग में अब क्या बदलाव आएंगे और सरकार क्या बड़े नए फैसले लेगी।