भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी बढ़ रही है, ऐसे में Ather द्वारा अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी की जा चुकी है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 अप्रैल के दिन बिक्री के लिए मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है. यह Ather की तरफ से पेश किया जाने वाला पहला फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमें सेगमेंट में बड़ी सीट मिलेगी, आइये जानते हैं, इस स्कूटर में आपको क्या खास मिलने वाला है,,
Ather Rizta न्यू स्कूटर
Ather Rizta ई-स्कूटर की कई डिटेल्स भी सामने आ चुकी हैं। आपको बता दे की इसे कम्पनी 6 अप्रेल को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी, यह एक बड़ी सीट के साथ आएगा जो सेगमेंट में सबसे बड़ी होगी। ऑफर में एक टचस्क्रीन भी होगी जो ड्राइवर के लिए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के रूप में काम करेगी, इसके साथ ही यह गूगल मैप्स और एथर स्टैक के नवीनतम वर्जन के साथ आना चाहिए जो ब्रांड का यूजर इंटरफेस है।
Contents
Ather Rizta Specifications –
Range, | 150 km/charge |
Motor Power, | 6.4 kW |
Motor Type, | PMSM |
Charging Time | , 5.45 Hr |
Rating: | 4.1 |
4 महीने बाद होगी डिलीवरी शुरू
Ather Rizta न्यू स्कूटर की लॉन्चिंग के 4 महीने बाद इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। इस समय कंपनी इसकी टेस्टिंग कई दिनों से कर रही है। यह इस सेगमेंट का सबसे बड़ा बूट स्पेस और सबसे बड़ी सीट मिलेगी। इसके अलावा इसमें वॉइस कमांड, ब्रैक असिस्ट और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी इसमे इस बार शामिल किये है, जो लोगो को काफी पसंद आ रहे है।
6 अप्रैल को होगा लॉन्च
Ather Rizta को कंपनी 6 अप्रैल को कम्युनिटी डे इवेंट में लॉन्च कर रही है, कंपनी का कहना है कि स्कूटर की लॉन्चिंग के 4 महीने बाद इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी, यह Ather कंपनी के लाइनअप में शामिल इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450X की तुलना में थोडा बड़ा नजर आ रहा है, इसलिए इसे फेमिली स्कूटर कहा गया है। ई-स्कूटर में बड़ा फ्लोर बोर्ड एरिया साफ नजर आ रहा है और लंबी सीट के साथ सामान रखने के लिए पिनियल भी दिया गया है।
Ather Rizta कीमत
Ather Rizta को लेकर बताया जा रहा है, की यह होंडा एक्टिवा और ओला इलेक्ट्रिक S1 से मिलता जुलता स्कूटर हो सकता है, साथ ही इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.25 लाख से 1.35 लाख रुपए के बीच हो सकती है।