Australia और इंग्लैंड के बीच जारी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में Australia की शुरुआत शानदार रही। टीम नें पहले बल्लेवाजी करते हुए पहली पारी में 383 रन बनाये और New Zealand के सभी बल्लेवाजों को महज 179 रनों के स्कोर पर ही पवेलियन लौटा दिया।
हाँलांकि New Zealand के गेंदवाजों नें शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 overs में महज 13 रनों के स्कोर पर Australia के दो शीर्ष क्रम के बल्लेवाजों को आउट कर New Zealand की खेल में वापसी करवाई है।
NZ vs AUS: Cameron Green नें खेली नाबाद 174 रनों की पारी
Australia की ओर से पहली पारी में Cameron Green नें जबरदस्त बैटिंग करते हुए 275 गेंदों में 174 रनों की विशाल पारी खेली जिसमें 23 चौके और पांच छक्के शामिल थे।
Australia नें 100 रनों के भीतर ही अपने 4 बल्लेवाजों को गँवा दिया था ऐसे में Cameron Green नें पारी को संभालते हुए टीम को एक चुनौतिपूर्ण स्कोर तक पहुँचाया।
Mitchell Marsh नें 39 गेंदों में 40 रनों की तेज पारी खेली वहीं अंत में Josh Hazlewood नें भी 62 गेंदों में 22 रनों का योगदान दिया।
AUS Lead by 217 runs: Nathan Lyon की शानदार गेंदवाजी, New Zealand 179 पर आल-आउट
New Zealand की पहली पारी की शुरुआत ठीक नहीं रही और टीम नें 30 रनों के पहले ही अपने पांच विकेट गँवा दिये थे। Glenn Phillips नें 70 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली वहीं Matt Henry के 42 रनों के योगदान की बदौलत New Zealand 179 रन बनाने में कामयाब रही।
Australia की ओर से Nathan Lyon नें 8.1 ओवर में 43 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट झटके वहीं Josh Hazlewood नें 12 ओवरों में 55 रन खर्चे और टीम को दो सफलताएँ दिलाई।