Ayushman Card Scheme आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत दो मार्च से जनवितरण प्रणाली की सभी दुकानों में आयुष्मान कार्ड बनने शुरू हो गए हैं। पहले दिन एक दिन में सर्वाधिक 10 लाख से ज्यादा कार्ड प्रदेश में बनाए गए थे।
इसके बाद से अबतक एक करोड़ एक लाख 36 हजार 13 लोगों ने आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन किया है। इनमें से 82 लाख 89 हजार 402 लोगों के कार्ड अप्रूव हो चुके हैं। 18 लाख 41 हजार 761 लंबित हैं जबकि 4 हजार 969 के आवेदन रद्द किए गए हैं।
सिवान पहले, पटना दूसरे नंबर पर
स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, अबतक आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करने में सिवान पहले, पटना दूसरे व मुजफ्फरपुर तीसरे स्थान पर है।
इन लोगों का बनेगा आयुष्मान कार्ड
बता दें कि अब प्रधानमंत्री के पत्र के साथ जिनके पास राशन कार्ड है, उनका भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। इसके तहत लाभार्थी परिवार हर वर्ष सूचीबद्ध किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में पांच लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकता है।
https://www.subhashyadav.org/npci-can-give-this-gift-paytm-does-not-expect-any-more-relief-from-rbi/