क्या आप भी Airtel के ग्राहक हैं! दरअसल, एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान के प्राइस में बड़ा बदलाव कर दिया। अब ग्राहकों के जेब सीधा असर पड़ने वाला है। आपको बता दे की Airtel ने अपने पॉपुलर रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ा दी है। इसका मतलब ये हुआ कि पहले जैसे बेनेफिट के लिए अब आपको ज्यादा पैसे देने होंगे। पुराने प्लान को एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर नई कीमतों के साथ लिस्ट कर दिया गया है।
एयरटेल का ये प्लान हुआ महंगा : दरअसल, कंपनी ने ₹118 वाले रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ा दी है। अब रिचार्ज प्लान के लिए आपको 129 रुपये चुकाने होंगे। यानी 11 रुपए एक्स्ट्रा देने होंगे।
- पुरानी कीमत – 118 रुपये
- कीमत बढ़ोतरी-11 रुपये
- नई कीमत- 129 रुपये
बेनेफिट : इस प्लान पर यूजर्स को पहले की तरह ही 12GB डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान की अवधि आपके पहले से एक्टिव प्लान जितनी ही रहेगी। यानी कि यह रिचार्ज प्लान महज आपकी ज्यादा डेटा की जरूरत को पूरा करेगा, जिसे डेटा ऐड-ऑन प्लान की तरह इस्तेमाल किया जाता है।
एयरटेल का दूसरा रिचार्ज प्लान : एयरटेल के ₹289 वाले मोबाइल रिचार्ज प्लान की कीमत भी बढ़ी है। इस रिचार्ज प्लान के लिए अब आपको 329 रुपये चुकाने होंगे यानी की ₹40 एक्स्ट्रा देने होंगे।
- पुरानी कीमत – 289 रुपये
- कीमत बढ़ोतरी- 40 रुपये
- नई कीमत- 329 रुपये
बेनेफिट : इस प्लान पर ग्राहकों को पहले की तरह ही 4GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड लोकल एसटीडी रोमिंग कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। इस रिचार्ज प्लान में 300 SMS और Apollo 24/7 Circle, Free Hellotunes और Wynk Music की सुविधा पहले की तरह मिलती रहेगी।