मानव तस्करी से जुड़ी ये खबर CBI द्वारा गुरुवार को एक बड़े नेटवर्क का भांडा फोड़ने के पश्चात मिली जिसमे फर्जी नौकरी के परदे के पीछे भारतीय लोगो को रुस-यूक्रेन युद्ध में भेजा जा रहा। बताया जा रहा हे की अभी तक 2 भारतीय नागरिकों की जान जा चुकी हे जो इस तस्करी के झांसे में आकर युद्ध में मारे गए।
दिल्ली, तिरुवनंतपुरम, मुंबई, अंबाला, चंडीगढ़, मदुरै और चेन्नई इन सात जगहों पर CBI ने छापेमारी करी और बताया जा रहा हे की करीब 50 लाख के एक्सेसरीज और नकदी जब्त किए और पूछताछ से खुलासा हुआ की अभी तक 35 से भी ज्यादा मामले सामने।
नौकरी के सपने दिखाकर केसे किया Scam?
आकर्षक नौकरी पैकेज और पैसों का लालच देकर Foreign Job कहकर उन्हे मिलिट्री हेल्पर के रूप में युद्ध के लिए भेजा जा रहा जो की मानव तस्करी में किया जाता है।
दो मामले की हुई पुष्टि –
- हैदराबाद के मोहम्मद असफान ( शोरूम सेल्समैन) जिन्हे रूस ने मिलिट्री हेल्पर के रूप में युद्ध के मोर्चे पर भेजा। इनकी बुधवार को अग्रिम मोर्चे में मौत हो गई।
- 21 फरवरी को गुजरात निवासी 23 वर्षीय हेमिल मंगुकिया की युद्ध में यूक्रेनी हवाई हमले द्वारा मौत हो गई जिन्हे बाबा व्लॉग्स नमक चैनल से रूस जाने के सपने दिखाए गए थे।
सामने आया एक एजेंट का यूट्यूब चैनल “Baba Vlogs”
बताया जा रहा की दस्तावेजों का गलत अनुवाद और नौकरी का लालच देकर ऐसे एजेंट्स लोगो को झांसे में फसाकर रूसी सेना सेवक के फॉर्म पर साइन करवा लेते है।
इसी तरह से ये लोग मानव तस्करी को बढ़ावा देकर भारतीय नागरिकों की जान जोखिम में डाल रहे है। बताया गया की ये एजेंट रूस में सरकारी नौकरी के कार्यालय में सहायक के रूप में काम मिलेगा ऐसा कहकर लोगो को बहला फुसलाकर उनसे फॉर्म भरवाए।