इस समय बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि, हाल ही में तापसी पन्नू ने अपने बॉयफ्रेंड मैथियास बोए के साथ शादी कर ली है। यह शादी शनिवार 23 जनवरी को संपन्न हुई है और शादी में परिवार के अलावा कई करीबी दोस्त भी मौजूद थे, काफी समय बताया जा रहा था कि, यह दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे और उन्होंने अब इस शादी को पूरा किया है।
तापसी पन्नू ने की शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है की, शादी उदयपुर में हुई है और इसे बेहद प्राइवेट तरीके से रखा गया है और शादी में कुछ ही मेहमानों को बुलाया गया था। शादी से पहले प्री वेडिंग सेरिमनी भी हुई है, जिसकी शुरुआत 20 मार्च को हो गई थी। कपल अपने इस खास दिन को लेकर मीडिया में कोई बड़ी कवरेज नहीं चाहते थे इसलिए उन्होंने कुछ निजी मेहमानों के साथ मिलकर इस शादी को किया है।
शादी में शामिल हुए कई मेहमान
शादी के दौरान कोई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शामिल हुए हैं, हाल ही में शाहरुख खान के साथ डंकी में नजर आए ततापसी ने अपनी शादी में डायरेक्टर और दोस्त अनुराग कश्यप को भी बुलाया था। इसके अलावा थप्पड़ में उनके को स्टार पाल गुलाटी भी मेहमानों में नजर आए हैं। अनुराग कश्यप और तापसी बेहतर करीब दोस्त है और दोनों ने साथ में मनमर्जियां दोबारा और सांड की आंख जैसी फ़िल्में की है।
पावेल गुलाटी ने शेयर की फोटो
पावेल गुलाटी ने इस समय उनकी शादी की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें स्टैंडअप कॉमेडियन और एक्टर अभिलाष थपियाल भी नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि शादी के बाद तापसी जल्द ही इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए मुंबई में एक पार्टी देने वाली है, उम्मीद है कि वह शादी की रिसेप्शन पार्टी की तारीख का जल्द ही ऐलान हो जायेया, तापसी की शादी की झलक शेयर करते हुए पावेल गुलाटी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार, हमें नहीं पता कि हम कहां हैं,’ उनकी इन फोटो को देखने के बाद तापसी के फेंस उनके इसके लिए काफी बधाई भी दे रहे है।