Business Idea: आपने तेल तो काफी सारे देखे होगे. जो मार्केट में बिकते हैं. अगर देखा जाए तो कोई भी तेल 500 से 1000 रूपये लिटर आसानी से मिल जाता हैं. लेकिन एक तेल ऐसा भी हैं. जो सीधे 20000 रूपये लिटर बिकता हैं। अगर आप कोई बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं और रातोंरात करोडपति होना चाहते हैं. तो आप इस तेल का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसे तेल के बारे में बताने वाले हैं. जो 20000 रूपये लिटर बिकता हैं.
इस बिजनेस को करना आसानी है और सबसे बड़ी बात यह की इस बिजनेस को नही कर रहा हैं और जो इस बिजनेस को कर रहे है. वह काफी कम लोग हैं. इसके अलावा इस बिजनेस की मार्केट में भी काफी डिमांड हैं। क्या है यह बिजनेस और आप कैसे कर सकते है इस बिजनेस की शुरुआत जानने के लिए यह खबर पूरी पढ़े.
खेतीबाड़ी से जुड़ा बिजनेस
आज हम जिस बिजनेस के बारे में बात करने वाले हैं. यह बिजनेस खेतीबाड़ी से जुड़ा बिजनेस हैं. अगर आप एक किसान है तो इस इस बिजनेस को कर सकते हैं.
आज के समय किसान भी परंपरागत खेती छोड़कर नगदी खेती की तरफ मुड रहे हैं. आज हम एक ऐसे फुल के बारे में आपको बताने वाले हैं. जिसकी खेती करके किसान भाई अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं.
किसान करे जिरेनियम की खेती
आज हम जिस फुल के बारे में बात करने वाले हैं. वह जिरेनियम का पौधा हैं. यह पौधा सुगंधित पौदा हैं. इसमें से निकलने वाला तेल मार्केट में 20000 रूपये लिटर बिकता हैं. ऐसा माना जाता है की यह गरीबो का गुलाब हैं.
जिरेनियम तेल से तेज खुशबु वाला तेल निकलता हैं. इस तेल का उपयोग विभिन्न प्रकार की वस्तु बनाने में होता हैं. जैसे की कुछ विभिन्न प्रकार की दवाई आदि बनाने में जिरेनियम पौधे का तेल यूज होता हैं.
इसके अलावा ब्यूटी प्रोडक्ट, इत्र और साबुन आदि बनाने में भी जिरेनियम के तेल का उपयोग होता हैं.
इस प्रकार होगी जिरेनियम की खेती
अगर बात की जाए इसकी खेती के बारे में तो इसकी खेती करना काफी आसान है. इसके पौधे को कही पर भी उगा सकते हैं. लेकिन ऐसा माना जाता है की जिरेनियम की खेती में बलुई मिट्टी की काफी अच्छी मानी जाती हैं.
जिरेनियम की खेती के लिए ज्यादा पानी की जरूरत नही पडती हैं. जिस क्षेत्र में बारिश कम होती है. ऐसे क्षेत्र में जिरेनियम की खेती की जा सकती हैं. यानी मान लीजिए की आपके क्षेत्र में बारिश की समस्या है. कम बारिश की वजह से आप खेती नही कर पा रहे हैं. तो ऐसे में आपके लिए जिरेनियम की खेती करना एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता हैं.
इसकी खेती के लिए आपको पौधे भी आसानी से मिल जाता हैं. आप अपने आसपास के केन्द्रीय औषधि विभाग से जिरेनियम का पौदा प्राप्त कर सकते हैं.
इसकी खेती की ख़ास बात यह है इसमें किसान भाइयो को कम लागत में एक अच्छी फसल की खेती मिल जाती हैं.
जिरेनियम की खेती से कैसे होगी कमाई
अब हम कमाई के बारे में बात कर लेते हैं. अगर आप जिरेनियम की खेती करते हैं. तो लगभग 1 लाख के खर्चे से जिरेनियम की खेती हो जाती हैं. इसका जो तेल है वह मार्केट में लगभग 20000 रूपये लिटर बिक रहा हैं.
अब आप इसकी खेती करके इसका तेल या पौधों को किसी जगह बेच सकते हैं. इसका बिजनेस आप अपने अनुसार कर सकते हैं. आज के समय में देखा जाए तो काफी किसान जिरेनियम में खेती करते हैं.
उत्तरपदेश के कुछ शहर में जैसे की संभल, बदायूं और कासगंज जैसे एरिया में किसान भाई आज भी जिरेनियम की खेती कर रहे हैं और इससे लाखो रूपये कमा रहे हैं।