IPL के पिछले सीजन की विजेता Chennai Super Kings की शुरुआत IPL 2024 में शानदार रही है। पहले मुकाबले में CSK नें RCB को 8 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया।
RCB नें पहले बल्लेवाजी करते हुए 173 रनों का स्कोर बनाया था जिसका पीछा करने उतरी Chennai की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेवाजों नें 38 रनों की साझेदारी की।
टीम को बीच में कुछ झटके जरूर लगे लेकिन Shivam Dube और Ravindra Jadeja की पारियों के चलते CSK पहले मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है।
CSK vs RCB: विराट कोहली नें बनाये 21 रन
काफी दिनों के बाद वापसी कर रहे विराट कोहली की शुरुआत काफी धीमी रही। कोहली नें 20 गेंदों में 21 रन बनाये जिसमें 1 छक्का शामिल था। हालांकि कप्तान Faf du Plessis नें शानदार 35 रनों की पारी खेली।
RCB के दो प्रमुख बल्लेवाज, Rajat Patidar और Glenn Maxwell बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। RCB की पारी को Anuj Rawat और Dinesh Kartik नें संभाला और दोनों नें 95 रनों की जबरदस्त साझेदारी की।
RCB vs CSK: नही आई धोनी की बल्लेवाजी
CSK नें अपना चौथा विकेट 110 रनों के स्कोर पर गँवा दिया था। ऐसे में सभी फैंस धोनी की बल्लेवाजी का इंतज़ार कर रहे थे की जैसे ही 1 विकेट और गिरे और धोनी बैटिंग पर आयें। लेकिन जडेजा और Shivam Dube के शानदार प्रदर्शन के चलते फैंस पहले मुकाबले में धोनी को बैटिंग करता नही देख पाए।
हालांकि धोनी नें विकेट के पीछे काफी अच्छा रोल निभाया और कई अहम कैच भी पकड़े। Mustafizur Rahman नें सर्वाधिक 4 विकेट झटके साथ ही उन्हें मैन ऑफ द मैच भी घोषित किया गया।