Dunki Review: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म की 15 दिसंबर शुक्रवार से ही एडवांस बुकिंग भी शुरु हो जाएगी। इस फिल्म का क्रेज दर्शकों के सर चढ़कर बोल रहा है। खुद शाहरुख इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच फैंस फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म के मतलब को भी Google पर सर्च कर रहे हैं। अब इसी बीच ट्रेंड एनालिसिस तरण आदर्श ने फिल्म का पहला रिव्यू दे दिया है। चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म डंकी…..
तरण आदर्श के फिल्म को दिए 5 स्टार्स (Taran Adarsh Gave Dunki 5 Stars)
फेमस फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर शाहरुख खान की ‘डंकी’ का रिव्यू शेयर किया है। उन्होंने रिव्यू देते हुए फिल्म की जमकर तारीफ भी की है और कहा कि ये एक फिल्म मेगा ब्लॉकबस्टर बनेगी। साथ ही फिल्म को उन्होंने रेटिंग में 5 स्टार दिए हैं।
Contents
विक्की कौशल और तापसी पन्नू की जमकर की तारीफ (Dunki Advance Booking Start)
तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि, राजकुमार हिरानी अपने करियर की बेस्ट फिल्म देने जा रहे हैं। फिर उन्होंने एक्ट्रेस तापसी पन्नू और एक्टर विक्की कौशल की भी खूब प्रशंसा की। बता दें, दोनों ही स्टार फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आने वाली है।