आज के समय में सोशल मीडिया का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और इसमें सबसे अधिक ट्विटर का भी उपयोग किया जाता है, जिसे एलन मस्क द्वारा खरीदने के बाद X नाम दिया गया है। वही इसके बाद इसमे कई बदलाव भी देखने को मिले थे। वही एलन मस्क द्वारा Blue Tick के लिए अब इसमें चार्ज लिया जाता है, लेकिन हाल ही में इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
Blue Tick मिलेगी फ्री
हाल ही में एलॉन मस्क द्वारा X प्लेटफार्म पर अपडेट करते हुए बड़ा ऐलान किया है, अब बहुत से x यूजर्स को मुफ्त Blue Tick प्रदान की जाने वाली है, हालांकि यह एक paid सर्विस है और यूजर्स के लिए इसके लिए महीने में कुछ पैसा खर्च करना पड़ता है।
X Premium Plans
दरअसल X Premium Plans की कीमत इस समय 650 रुपए मंथली रखी गई है और एनुअल प्लान यदि कोई लेता है तो, इसकी कीमत 6800 रूपय है। लेकिन इस समय एक बड़ी जानकारी सामने आई है और यह सर्विस अब कुछ यूजर को फ्री में मिलने वाली है।
इन यूजर को मिलेगा फ्री Blue Tick
हाल ही में, एलॉन मुस्क ने x प्लेटफार्म पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है और उन्होंने बताया है कि, जिन अकाउंट होल्डर के 2500 वेरीफाइड सब्सक्राइबर फॉलोअर होंगे, उन्हें प्रीमियम फीचर्स फ्री में दिया जाएगा। इसके साथ ही जिन अकाउंट शोल्डर के 5000 सब्सक्राइबर होंगे उन्हें प्रीमियम प्लस फ्री में मिलने वाला है। अब एलॉन मस्क बड़ी संख्या में फॉलोअर्स वाले यूजर्स को ये सुविधाएं फ्री में देने के पीछे का मकसद ट्विटर की रीच को बढ़ाना है, ताकि लोग इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर सके।
X Premium के कई फायदे –
X Premium लेने पर अपको इसमे कई फीचर्स मिलते है, जेसे की इसमे 50% कम विज्ञापन नजर आएंगे। इसके साथ ही Edit Post, लॉन्गर पोस्ट, Undo Post और वीडियो के बड़े पोस्ट किए जा सकेंगे। वही Blue Tick भी इसमे आपको देखने को मिलेगा, इस तरह से X Premium Plus में यूजर्स को ज्यादा कीमत के बदले थोड़े ज्यादा फीचर्स मिलते हैं और कोई विज्ञापन भी नही देखने को मिलता है। लेकिन यदि आप इस X Blue Tick फीचर्स के प्लान को फ्री में उपयोग करना चाहते हैं तो, आप अपने सब्सक्राइबर बढ़ाकर इसका उपयोग आसानी से कर सकते हैं।