IQOO Neo 9 Pro 5g : IQOO यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी IQOO लेकर आ रहा है अपना IQOO Neo 9 Pro 5G स्मार्टफोन. यह स्मार्टफोन Flagship लेवल में देखने को मिलेगा क्योंकि इस स्मार्टफोन में मिलने वाला है दमदार प्रोसेसर. जिसका अंतूतू स्कोर लगभग 1.7 मिलियन के आसपास है साथ ही इस फोन में 120 वाट का सुपर फास्ट चार्जर देखने को मिलेगा इसी तरह के और भी स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स भरे पड़े हैं इस फोन के अंदर तो चलिए विस्तार से बताता हूं इस फोन के फीचर्स के बारे में तो चलिए आगे बढ़ते हैं.
IQOO Neo 9 Pro 5g Camera
यदि हम सभी बात करें इस फोन के कैमरे के बारे में तो इसमें आपको 50 MP + 8 MP का रीयर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. आप इसके पीछे वाले कैमरे से (8K, 4K, 1080p, gyro-EIS) में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो. यही अगर हम बात करें सेल्फी कैमरे की तो इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाएगा जिससे आप अच्छी-खासी फोटो कैप्चर कर सकते हों.
Contents
IQOO Neo 9 Pro 5g Ram & Storage
यदि बात करें हम सभी इस फोन के रैम और स्टोरेज के बारे में तो इस फोन के अंदर में आपको 8 + 256 तथा 12 + 256 देखने को मिल जाएगा आप इसकी वर्चुअल रैम को बढ़ा भी सकते हो और यदि आपको इसका स्टोरेज कम लगे तो आप अलग से SD Card लगाकर इसकी स्टोरेज को भी बढ़ा सकते हो.
IQOO Neo 9 Pro 5g Battery
यदि बात करें हम इस फोन के बैटरी बैकअप के बारे में तो इस फोन में आपको 5160 mah का बैटरी बैकअप मिल जाएगा इसके साथ में इस इसकी बैटरी को चार्ज करने के लिए 120 वोट का normal चार्जर देखने को मिल जाएगा. बड़ी बैटरी होने की वजह से आपका फोन पूरा 1 दिन का बैटरी बैकअप दे देगा.
IQOO Neo 9 Pro 5g Display
दोस्तों बात करते हैं इस फोन के डिस्प्ले के बारे में तो इस फोन में आपको 6.78 इंच का 1.5k Amoled का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है और इसके साथ में इस फोन में आपको 144Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाएगा तथा इस फोन की डिस्प्ले में हमें 1500 nits की तेज ब्राइटनेस देखने को मिल जाती है इसके डिस्प्ले में हमे कोई भी प्रोटेक्शन देखने को नही मिलता है.
IQOO Neo 9 Pro 5g Specifications
Ram & Storage | 8 + 256 / 12 + 256 |
Battery | 5160 Mah |
Display | 6.7” , 1.5k Amoled |
Rear Camera | 50 MP + 8 MP |
Front Camera | 16 MP |
Connection | 2G, 3G, 4G, 5G |
Processor | Snapdragon 8 Gen 2 (4nm) |
IQOO Neo 9 Pro 5g Performances
दोस्तों बात करते हैं इस फोन के परफॉर्मेंस के बारे में तो इस फोन में आपको Snapdragon 8 Gen 2 (4nm) का प्रोसेसर मिल जाएगा यह प्रोसेसर काफी दमदार होने वाला है इसके साथ यह फोन एक फ्लैक्सिबल फोन होगा जो एंड्रॉयड वर्जन 14 पर चलेगा.
IQOO Neo 9 Pro 5g Launch date
बात करते हैं IQOO Neo 9 Pro 5G के लॉन्च डेट के बारे में तो यह फोन भारत में 22 फरवरी 2024 को लांच किया जाएगा लेकिन अगर आप इसकी प्री बुकिंग करना चाहो तो आप 8 फरवरी से Pre-Book कर सकते हो.
फोन के साथ में क्या-क्या मिलेगा?
जब आप इस फोन को खरीदने हो तो आपको इस फोन के बॉक्स के साथ में चार्जर मिल जाता है (एडाप्टर और USB दोनों) इसके साथ में फोन की सेफ्टी के लिए एक मोबाइल कवर और सिम कार्ड को निकालने के लिए सिम कार्ड इजेक्टर पिन मिलता है