देश में आये दिन कई नयी गाड़िया पेश हो रही है, जिसे ग्राहकों द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है। वही यदि आप एसयूवी खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। जहां भारतीय ग्राहकों के बीच टोयोटा (Toyota) की कारों को काफी पसंद किया जाता है। इनमें से टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) और इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) भारत में सबसे पॉपुलर एसयूवी (SUV) में से एक है। अब कंपनी आने वाले 12 महीनों के अंदर 3 नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
Toyota अर्बन क्रूजर टैसर
कंपनी 3 अप्रैल को अपनी टोयोटा अर्बन कूजर टैसर (Toyota Urban Cruiser Taser) को भारत में लॉन्च करने वाली है। अपकमिंग टोयोटा (Toyota) की यह कार एक कॉम्पैक्ट एसयूवी (SUV) होगी। अपकमिंग एसयूवी में ग्राहकों को 1.2 लीटर नेचुरली एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन या 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है।Toyota Fortuner Mild Hybrid
टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) कंपनी की सबसे पॉपुलर एसयूवी है। इस एसयूवी में ग्राहकों को इंटीग्रेटेड 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड इंजन (48-volt mild hybrid engine) मिल सकता है। अपकमिंग एसयूवी के आने से मौजूदा GD सीरीज डीजल इंजन वाली गाड़ी का परफॉर्मेस बेहतर होने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने इसके लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।
Toyota हाइराइडर
कंपनी अगले साल की स्टार्टिंग में टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Toyota Urban Cruiser Highrider) का 7 सीटर वर्जन लॉन्च करने जा रही है। अपकमिंग 7 सीटर टोयोटा अर्बन कूजर हाइराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyrider) का मार्केट में टक्कर एमजी हेक्टर पास, टाटा सफारी जैसी गाड़ियों से होनी है। एसयूवी में 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन (mild hybrid petrol engine) और 1.5 एल स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।