Google Removed Indian Apps: अगर देखा जाए तो गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन माना जाता हैं. हम सभी लोग भी कुछ सर्च करने के लिए सबसे पहले गूगल पर ही जाते हैं. लेकिन गूगल के द्वारा गूगल प्ले स्टोर पर भी चलाया जाता हैं. गूगल प्ले स्टोर पर लाखो की संख्या में एप्स लिस्टेड हैं.
लेकिन इन दिनों एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. गूगल ने कुछ एप्स के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया हैं. जिसमे से कुछ प्रमुख एप्स जैसे की शादी डॉट कॉम, नौकरी डॉट कॉम और कुछ 10 एप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटाने का निर्णय लिया हैं.
गूगल ने यह निर्णय क्यों लिया हैं. इसके पीछे के कुछ कारण हैं. जो आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं.
गूगल ने एक बड़ा एक्शन कुछ भारतीय एप्स पर लिया हैं. भारत की कुछ 10 एप्स है जिसे गूगल प्ले स्टोर पर से हटा दिया जायेगा. इस लिस्ट में कुछ जानीमानी एप्स हैं. जैसे की नौकरी डॉट कॉम, 99 एकर्स, शादी डॉट कॉम आदि एप्स को प्ले स्टोर पर से हटा दिया जायेगा.
दरअसल ऐसा माना जाता है की कुछ एप्स ने गूगल की बिलिंग की पोलिसिज को फ़ॉलो नही किया हैं और इस मामले में कुछ एप्स फेल साबित हुई हैं. इस बारे में गूगल ने एप्स को चेतावनी भी दी थी. लेकिन इसके बाद भी एप्स ने गुगल की बिलिंग पॉलिसी को फ़ॉलो नही किया था.
इस वजह से अब गूगल ने प्ले स्टोर पर से ऐसी एप्स को हटानी का बड़ा फैसला लिया हैं. अब गूगल के द्वारा डिस्प्यूटेड एप्स की लिस्ट को जारी कर दिया हैं.
गूगल ने लिया इन एप्स पर एक्शन
गूगल ने भारत की कुछ बड़ी और नामी एप्स को रिमूव करने का फैलसा लिया हैं. जिसमे से Truly Madly, Nuakri.com, Shaadi.com, 99 acers, Stage ALTT, Quack Quack, KUKU FM, Bharat Matrimony के नाम शामिल हैं.
यह सभी एप्स गूगल ले स्टोर से हट सकती हैं.
क्या है यह पूरा मामला
दरअसल गूगल की तरफ से कुछ सर्विस पेमेंट लिया जाता हैं. इन सभी एप्स ने सर्विस पेमेंट गूगल को नही दिया हैं. ऐसा माना जाता है की स्टार्टअप में गूगल के द्वारा कोई भी चार्ज ना ला जाए और इसके चलते उन्होंने गूगल को पेमेंट नही किया हैं.
अब यह पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुँच चूका हैं. इसके बाद अब गूगल को हरी झंडी मिल चुकी हैं. यानी की एक मामले में एप्स की हार चुकी हैं. अब गूगल की जीत के बाद वह इन एप्स को हटा सकता हैं.
हालाँकि अभी भी एप्स को स्टार्टअप चार्ज चुकाने के लिए कहा गया हैं. अगर एप्स ऐसा नही करते है तो बहुत ही जल्द इन सभी एप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया जायेगा.
एप्स मालिक ने गूगल पॉलिसी की आलोचना
हालाँकि 99 एकर्स और नौकरी डॉट कॉम के मालिक संजीव बिखचंदानी ने इस बारे में नाराजगी जताई हैं. KUKU FM के CEO चंद बिशु ने भी अपने X प्लेटफोर्म पर पोस्ट करके आलोचना की हैं.
अब इन एप्स की दुबारा प्ले स्टोर पर कब वापसी होगी इसका इंतजार करना होगा. इस बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी प्राप्त नही हुई हैं.