हाल ही में कई दिनों से खबर आ रही है कि, T20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली नहीं खेलने वाले हैं। वहीं पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह ने इसको लेकर अब बड़ा सा खुलासा किया।
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप खेलेगे?
इस बार 2024 का T20 वर्ल्ड कप जून के महीने में वेस्टइंडीज और USA में होने वाला है। हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया है कि, कोहली को आने वाले वर्ल्ड कप से बाहर किया जा सकता है, क्योंकि सिलेक्टर्स वर्ल्ड कप T20 में खेलने को लेकर इस समय संतुष्ट नहीं लग रहे हैं। हालांकि भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह द्वारा इस बारे में खुलासा किया गया है और उन्होंने कहा है कि, कोहली T20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे। क्योंकि उनकी नजर कुछ बड़ा कमाल करने की है और उन्होंने साथ ही यह भी उम्मीद जताई है कि, वह 2024 में होने वाले इस आईपीएल में भी काफी अच्छा कमबैक करने वाले हैं।
17 जनवरी को खेला था आखरी मैच
आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च से इस बार शुरू होने वाला है और इस ipl में कोहली भी भाग लेते हुए नजर आ रहे हैं। विराट कोहली द्वारा भारत के लिए आखिरी मैच 17 जनवरी अफगानिस्तान के विरुद्ध खेला गया था जो की, एक T20 मैच है था, उसके बाद में निजी कारण की वजह से इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे।
IPL 2024 खेलेगे?
कोहली के ipl सीजन भी खेलने की संभावना पूरी है, लेकिन अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कैंप में वह अभी तक नहीं जुड़ पाए हैं। वहीं हरभजन सिंह ने मीडिया रिपोर्ट्स में कहा है कि, विराट कोहली जब मैदान पर लौटेंगे तो आप उनमें गजब का फुर्तीलापन देखने वाले हैं, कोहली इस तरह से नजर आएंगे जैसे 10 साल पहले नजर आए थे।
RCB के फैंस को है बड़ी उम्मीदे
इस बार RCB के फैंस को भी इस ipl में कोहली से काफी उम्मीद नजर आ रही है और वह इस बार ट्रॉफी का भी इंतजार करते हुए देखे जा सकते हैं। इस बार भारतीय फेंस जून में होने वाले T20 वर्ल्ड कप ट्रोफी का भी इंतजार कर रहे है। उम्मीद करते हैं कि, भारतीय टीम का खिताबी सुखा अब समाप्त होगा और इस बार रोहित शर्मा की टीम विराट कोहली और अन्य खिलाड़ियों के साथ ट्रॉफी भारत में लेकर जरूर आएगी।
बता दे कि, इस बार 2 जून से T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है, टीम इंडिया ग्रुप A में है। इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान अमेरिका आयरलैंड और कनाडा है, इसका फाइनल 29 जून को होगा।