रविवार सुबह हरियाणा के एक ढाबे के पार्किंग एरिया में सुबह करीब 8 बजे फायरिंग की आवाज सुनाई दी। पता चला की नारंगी रंग की हुड़ी और पायजामा पहने एक आदमी पर लगातार फायरिंग हुई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा हे की हरियाणा के झज्जर इलाके में भी ऐसा केस कुछ ही सप्ताह पहले सामने आया जिसमे इनेलो के एक नेता की SUV में अज्ञात गुंडों ने फायरिंग कर नेता को खदेड़ डाला।
कैसे और कहाँ हुई घटना?
यह घटना हरियाणा के मुरथल में गुलशन ढाबा नामक रेस्टोरेंट के पार्किंग एरिया में सुबह 8:30 बजे हुई जिसमे सरगथल गांव के शराब कारोबारी सुंदर मलिक की दो अज्ञात बंदूकधारियों ने लगातार गोली मारकर हत्या कर दी।
CCTV में देखने पर पता चला की व्यापारी जब SUV से बाहर निकला तो दो लोगो ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करी , बाहर निकलने की कोशिश करते हुए व्यापारी ने एक हमलावर को झपट लिया लेकिन दूसरे आदमी ने गोली चलाकर खदेड़ दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर ढाबे के मालिक ने पुलिस बुलाई।
क्या है पुलिस का कहना?
पुलिस का कहना हे की करीब 35 राउंड गोलियों के फायर हुए है जिससे साबित होता हे कि ये किसी द्वारा रचाई गई साजिश है और इसके लिए 8 स्पेशल टीम का गठन किया जा चुका हे।
पुलिस ने परिवारजनों को देहरी बनाए रखने को कहा और बताया की अभी तक इसे गैंगवार के रूप में नहीं देखा जा सकता। आगे की कार्यवाही हम कर रहे है और जैसे ही कोई अपडेट मिलता है हम वो आपको बताएंगे।
बताया जा रहा है की यह मामला झज्जर के झील पर हुए नफे सिंह राठी जो की इंडियन नेशनल लोकदल की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष है उनके मामले से मिलता जुलता है और इसमें कोई लिंक होने की आशंका जताई जा रही है।