अप्रैल महीने के चालू होने के साथ ही मौसम का रुख गर्म हवा के कारण भरी बदलाव ला रहा है। इंसान की रूह तक कांप उठे ऐसी गर्मी पड़ने लगती हे मानो की ये सोचकर भी दर लगता है की जब गर्मी और बढ़ेगी तब क्या होगा। अप्रैल के शुरू होते ही प्रचंड गर्मी अपना असर खतरनाक रूप से दिखा रही है और बताया जा रहा हे की गर्मी जून के महीने में और तेज होगी।
मध्य और पश्चिम में स्थित राज्यो में गर्मी का असर ज्यादा देखने को मिलेगा क्योंकि मौसम विभाग IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र द्वारा हीटवेव की चेतावनी दे दी है।
लू के प्रकोप से आमजन को होगी परेशानी
ज्यादा गर्मी का असर खुले मैदानों और खेतो वाले इलाकों में देखने को मिलेगा जो की भारत के मध्य और पश्चिमी हिमालय क्षेत्र वाला भाग है। IMD द्वारा कुछ राज्यों में हाईअलर्ट जारी किया है –
- गुजरात
- मध्य महाराष्ट्र
- उत्तरी कर्नाटक
- राजस्थान
- मध्य प्रदेश
- ओडिशा
- उत्तरी छत्तीसगढ़
- आंध्र प्रदेश
इन राज्यों में भीषण लू और गर्मी के थपेड़े पड़ने की खबर मिली है जिसमे अप्रैल महीने में अधिकतम तापमान होगा।
मध्य प्रदेश में तो लोगो की सांस ही फूलने लगी हे चूंकि इस भीषण गर्मी से उनका हाल इतना बेहाल हो गया हे की पूछो मत लेकिन ये केवल यह तक ही सीमित नहीं।
राजस्थान के फलोदी में सबसे ज्यादा पारा नापा गया जो की 40 डिग्री से भी ऊपर पहुंच गया और साथ ही ऐसा माहौल जोधपुर और उससे सटे इलाकों में देखने को मिला।
यही हाल केरल राज्य का है जहा समुद्र के पानी में उकाल से हीटवेव की स्तिथि बन रही है। इस बार गर्मी के इस प्रकोप को देखते हुए भारत में किसानों का हाल बेहाल हो रहा हे और इस गर्मी के चलते आप भी अपना ध्यान जरूर रखें और हाइड्रेटेड रहे।