Holi 2024: होली खुशियों का त्यौहार इस दिन को लोग धाम धूम से मनाते हैं. अब आने वाले दिनों में यानी की 25 मार्च को होली हैं. इस दिन काफी लोग एक दुसरे पर रंग लगाकर खुशियां बांटते हैं.
लेकिन क्या आपको पता है की होली में हर रंग का कुछ अलग महत्व होता हैं. अगर आप अपने दोस्त, रिश्तेदार, बच्चो या पार्टनर के साथ होली खेलने बाले हैं. तो विभिन्न रंग के अलग-अलग महत्व के बारे में भी जान ले. जो रंग उनके लिए महत्व का होता है उस रंग से आप उनके साथ होली खेल सकते हैं। इससे उनके जीवन पर भी काफी गहरा असर पड़ता हैं. होली का हर रंग कुछ कहता है और क्या कहता है जानने के लिए हमारे साथ अंत तक जुड़े रहिये.
हरा रंग
होली पर हरा रंग का इस्तेमाल आप अपनों से बडो के साथ कर सकते हैं. जैसे की आपके दादा-दादी या माता-पिता के को होली के दिन हरा रंग लगाये.
आपकी बड़ी बहन या फिर बड़े भाई को होली के दिन हरा रंग लगा सकते हैं. हरा रंग शीतलता, सुकून और सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता हैं. आपसे बडो के लिए हरा रंग का इस्तेमाल करना आपके लिए सही रहेगा.
पीला रंग
पीला रंग भी कुछ कहता हैं. पीला रंग एश्वर्य, आरोग्य और शांति का प्रतीक माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की जिन लोगो को पीला रंग ज्यादा पसंद होता है. वह लोग लाइफ में को लेकर पोजिटिव रहते है. यानी की उनकी सोच हमेशा ही पोजिटिव रहती हैं.
जो लोग पीला रंग पसंद करने वाले होते हैं. उनक दिमाग तेज और शार्प होता हैं. ऐसे लोगो के जीवन में कोई भी समस्या आ जाए वह जल्दी निराश नही होते हैं और अपने काम को अंजाम देने में माहिर होते हैं.
आप होली के दिन पर पीला रंग महिला दोस्त, अपनी बहन और अपने पार्टनर को लगा सकते हैं. यह काफी अच्छा माना जाता हैं.
लाल रंग
लाल रंग जोश और ऊर्जा का संदेश देने के साथ साथ यह प्रेम का प्रतीक माना जाता हैं. आप होली के दिन आपके प्रेमी या पार्टनर को लाल रंग लगा सकते हैं. क्योंकि यह प्रेम का प्रतीक माना जाता हैं.
इसके अलावा आप घर के बच्चो को लाल रंग लगा सकते हैं. क्योंकि यह जोश और ऊर्जा का प्रतीक भी माना जाता हैं. यह रंग लगाने से घर के बच्चे तेज दिमाग हो सकते हैं. उनमे हमेशा जोश बना रहता हैं. ताकि वह अपने भविष्य में आगे चलकर कुछ अच्छा कार्य कर सके.
नारंगी रंग
नारंगी रंग खुशमिजाज का प्रतीक माना जाता हैं. यह मानसिक शक्ति को मजबूत बनाने वाला होता हैं. होली के दिन आप नारंगी रंग अपने परिजन और दोस्तों को लगा सकते हैं।