Honda की बाइक को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और उसकी सैल भी काफी अच्छी देखने को मिल जाएगी। अब हाल ही में Honda SP 125 को भी मार्केट में लाया गया है, जिसको कफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. अब तक Honda की बाइक को कई वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमे Honda SP 125 भी शामिल है. आज हम आपको Honda SP 125 Drum के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें आपको 123.94 cc का 4 स्ट्रोक इंजन देखने को मिलेगा.
Honda SP 125 का बेहतर माइलेज
Honda SP 125 बाइक माइलेज के मामले में काफी बेहतर बताई जा रही है, साथ ही इस वेरिएंट में आपको जबरदस्त 80 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज भी देखने को मिल जाएगा, जिसकी वजह से लोगों द्वारा इसे काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसके साथ ही इसके ब्रेकिंग सिस्टम भी काफी मजबूत है, इसमें आपको फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिलते है। Honda SP 125 Drum बिल्ड क्वालिटी काफी ज्यादा प्रीमियम नाजर आती है, जो की राइडर्स को काफी ज्यादा पसंद आने वाली है।
Contents
Honda SP 125 Specifications
Color options: | Decent Blue Metallic, Pearl Siren Blue, MORE |
Curb weight: | 117 to 118 kg |
Fuel tank capacity: | 11 L |
Fuel economy: | 65 km/l |
Max speed: | 100 km/h |
Ex-Showroom Price: | From ₹85,659 |
मल्टीपल कलर ऑप्शन
Honda SP 125 में आपको कई सारे कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाले है, जिसमे Matte Axis Gray Metallic, Matte Marvel Blue Metallic, Black, Imperial Red Metallic, और Pearl Siren Blue शामिल है.
Honda SP 125 फीचर्स
Honda SP 125 में कई नये फीचर्स देखने को मिल रहे हैं, जिसमे सर्विस रिमाइंडर, गैर पोजीशन इंडिकेटर, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, डिस्टेंस टू एमपीटी फीचर, साइड स्टैंड सेंसर, एक्सीलेंट बिल्ड क्वालिटी आदि जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल रहे हैं, जो आपको कम कीमत में प्रदान किये जाते है।
Honda SP 125 स्पेशल डिस्काउंट
Honda SP 125 पर इस समय स्पेशल डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिससे यह बाइक बेहद ही कम कीमत में मिल रही है, इस समय इस बाइक पर कम्पनी की तरफ से 3 से ₹4000 का स्पेशल डिस्काउंट दिया जा रहा है. वही इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में इस समय 82,000 रूपए एक्स शोरूम है.