इस समय Honor भारतीय बाजार में एंट्री करने के लिए एक खबर करें मोबाइल को लॉन्च करते हुए देखा जा सकता है. इसी कड़ी में उसने अब धमाकेदार स्मार्टफोन को लांच किया है, जिसका नाम Honor 100 Pro रखा गया है. आप इस फोन को आने वाले समय में भारत में देख सकते हैं, इसके अंदर कई सारे नए फीचर्स के साथ बेहतर बैटरी बैकअप भी जोड़ा जा रहा है.
Honor 100 Pro लॉन्च डेट
Honor 100 Pro की भारत में लॉन्च डेट के बारे में तो कम्पनी ने अभी तक कोई ऑफिशल नोटिफिकेशन नहीं दी है, लेकिन इसे जल्द लॉन्च किया जाने वाला है. जबकि इस फ़ोन को कम्पनी ने अपने घरेलु बाज़ार में चीन में लांच किया जा चूका है, टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल्स ने ये बताया है की यह फ़ोन भारत में मई 2024 तक लांच हो सकता है.
Contents
Honor 100 Pro में मिलेगे बेहतर Specification
Honor 100 Pro में आपको कई बेहतर Specification मिलने वाले है, जिसमे Android v13 पर आधारित इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 के चिपसेट के साथ 3.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जाने वाला है, इसके साथ ही यह फ़ोन चार कलर आप्शन के साथ आ सकता है, जिसमे ब्लैक,सिल्वर, ब्लू और वायलेट कलर शामिल किये जा सकते है, जो युवाओ को काफी पसंद आयेगे.
Honor 100 Pro फीचर्स
Honor 100 Pro में 6.78 इंच का बड़ा OLED पैनल दिया जा सकता है, वही इसमें जिसमे 1224 x 2700px रेजोल्यूशन और 437ppi का पिक्सेल डेंसिटी आपको मिल जायेगा, फ़ोन के डिज़ाइन पंच-होल टाइप कर्व्ड डिस्प्ले के साथ होने जा रहा है, जिसमें 2600 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट हो सकता है।
Honor 100 Pro कैमरा सेटअप
Honor 100 Pro के बेक में 50 MP + 32 MP + 12 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जो की OIS के साथ आने वाला है, इसके साथ ही इसमे कंटीन्यूअस शूटिंग, टाइम लैप्स, HDR, स्लो मोशन, जैसे कैमरा फीचर्स जोड़े गये है। सेल्फी कैमरा का तरो पर इसमे 50MP+2MP का ड्यूल कैमरा दिया जा रहा है.
Honor 100 Pro कीमत
Honor 100 Pro 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ करीब 43,460 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 46,985 रुपये खरीद सकते है।