Business News: आज का समय काफी हद तक डिजिटल हो चूका हैं. बैंक से जुड़े लगभग सभी छोटे बड़े काम ऑनलाइन हो जाते हैं. अब लोग अपनी बचत का हिस्सा बैंक के सेविंग अकाउंट में रखना पसंद करते हैं.
लेकिन आज भी काफी लोग ऐसे है जो अपने घर में कैश रखना पसंद करते हैं. क्योंकि कई बार आपतकाल परिस्थति में कैश जल्दी काम में आ जाता हैं. इसके अलावा घर की गृहिणी घर में कैश रखना पसंद करती हैं.
काफी लोगो को बैंक पर भरोसा नही होता हैं. इसलिए भी घर में कैश रखना पसंद करते है और घर में कैश रखना भी जरूरी हैं. क्योंकि कैश से जितना जल्दी काम होता है उतना जल्दी काम बैंक में पड़े रूपये से नही होता हैं.
लेकिन आप सभी लोगो के मन में हमेशा एक सवाल रहता होगा की कैश रखने पर हमे कोई परेशानी तो नही होगी. कही इनकम टैक्स ऑफिसर हमे घेरे में तो नही लेगे.
अगर आप भी घर में कैश रखना पसंद करते हैं. तो आज की यह खबर पूरी पढ़े. आज हम आपको बताने वाले है की आप अपने घर में कितनी कैश रख सकते हैं. ताकि आप आयकर विभाग से बचे रह सके.
घर में कितनी रख सकते है कैश
अगर आप भी घर में कैश रखना पसंद करते है. तो आप अपने घर में कितनी भी कैश रख सकते हैं. घर में कैश रखने कोई भी लिमिट सेट नही हैं. आपके पास जो भी पैसे है आप बैंक की जगह अपने घर में रख सकते हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नियमो के मुताबिक़ आप अपने घर में कितनी भी कैश रख सकते हैं. कैश रखने के लिए कोई भी पाबंदी नही हैं.
लेकिन रुकिए इतने से काम नही होगा. आगे भी पढ़ लीजिए. अगर आप अपने घर में कैश रखते हैं और आयकर विभाग के घेरे में आ जाते हैं. अब आयकर विभाग से कोई कर्मचारी आपके घर पर छानबीन करते हैं. तो आपको आपके कैश का सोर्स बताना होगा.
आपको बताना होगा की आपके पास यह कैश कहा से आया हैं. इसके लिए आपके पास कोई बील, दस्तावेज, रिसिप्ट या फिरकैश से जुड़े दस्तावेज होने जरूरी हैं. कैश से जुड़ा कोई पुख्ता सबूत होना जरूरी हैं.
अगर आपके पास वैध दस्तावेज और सोर्स हैं. तो आप सेफ हैं. आपके कैश का कुछ नही होगा. सब सही होने पर आपको घबराने की जरूरत नही हैं.
लेकिन मान लीजिए की आपके पास जो कैश हैं और कैश से जुड़ा कोई वैध सोर्स आपके पास नही हैं. तो इस परिस्थति में आपका क्या होगा.
सही जानकारी या सोर्स नही होने पर बढ़ सकती है आपकी मुश्किलें
अगर आपके पास कैश का सही सोर्स नही हैं. आप आयकर विभाग को कैश के बारे में सही जानकारी नही दे पा रहे हैं. आपके पास कैश से जुड़े कोई पुख्ता और सही सबूत नही हैं. तो आप फंस सकते हैं. ऐसे में आपको आयकर विभाग के कर्मचारी घेरे में ले सकते हैं.
अगर आपके घर में बड़ी मात्रा में कैश बरामद होता हैं. आप कोई कैश का कोई वैध सोर्स नही दे पा रहे हैं. तो ऐसे में आपके घर से मिला हुआ सारा कैश आयकर विभाग के द्वारा जप्त कर दिया जायेगा.
इसके अलावा आपको मिले हुए कैश पर 137% तक जितनाअधिकतर बरामद राशि पर टैक्स देना होगा. इसका मतलब यह है की आपके घर से मिला हुआ कैश तो जप्त होगा ही ऊपर से आपको 37 फीसदी तक का और टैक्स देना होगा.
कैश से जुडी कुछ ख़ास बाते जान ले
- अगर आप बैंक में 50 हजार रूपये कैश जमा करवाते हैं. तब तक सब सही हैं.
- लेकिन आप बैंक में 50 हजार से अधिक कैश बैंक में जमा करवाते हैं. तो आपको आपका पैन कार्ड दिखाना होगा.
- इसके अलावा आप 2 लाख से अधिक की खरीददारी करते हैं. तो इसके लिए आपको पैन कार्ड आदि दिखाना होगा.
- अगर आप 1 साल के भीतर बैंक में 20 लाख से अधिक का कैश में व्यवहार करते हैं. तो इसके लिए आपको पैन कार्ड या फिर अपना आधार दिखाना होगा.