how to make hair strong and beautiful: सरसों का तेल घरों में उपयोग होने वाले एक तेल है.जो हमें आसान तरीके से मिल सकता है सरसों का तेल बालों के लिए मजबूत बनाने के साथ थी. वह बालों को काला भी करता है. आइए जानते हैं सरसों के तेल में ऐसा क्या मिला है. जो हमारे बालों के लिए लाभदायक हो.
सफेद बालों की समस्या इन दिनों में 80 से 85% लोगो में पाए जाते हैं पुराने जमाने में उम्र बढ़ाने के साथ बाल भी सफेद होते हैं. लेकिन आज कल छोटे-छोटे बच्चों का भी बाल सफेद होने लगे हैं. आप लोगों को बता दें कि ऐसा होने का काई सारे कारण है.
आइए जानते हैं बाल होते हैं कैसे सफेद जैसे प्रदूषण खराब खाना और खराब लाइफस्टाइल स्ट्रेटनर और केमिकल वाले चीजों को इस्तेमाल करने पर बाल सफेद हो सकते हैं लोगों जो बालों को काला करने के लिए लोग मेहंदी डाई अलग-अलग केमिकल वाले चीजों को इस्तेमाल करते हैं लेकिन जो इन चीजों में केमिकल होते हैं वहां हमारे बालों को नुक्सान पहुंचा सकता है.
इसके साथ ही यही वजह है. बालों को तेजी से सफेद होने का ऐसे में बालों को नेचुरल तरीके से काला तथा खुबसूरत करने का कुछ घरेलू नुक्सा आजमा ने के साथ सरसों का तेल आपके बालों को मजबूत बनाने के साथ-साथ उसका काला भी करता है. तथा खुबसूरत बने राहे इसमें सहायता करता है.आइए जानते हैं बालों को काला करने के लिए ऐसा क्या मिला सरसों के तेल में.
कैसे बनांये तेल आइय जानते हैं
इस तेल को बनाने के लिए एक छम्मच मेथी का दाना रात भर पानी में भिगोने के लिए दाल दे तथा इसका पेस्ट बनाकर रख ले. एक कटोरी में सरसों का तेल 2 से 4 छम्मच तेल ले तथा उसको गर्म कर ले इसमें पिसी हुई मेथी का पेस्ट और लहसुन का दाना को कूटकर डालें और गरम होने दे.जब यह अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो इसे सूती कपड़ा के सहायता से निचोर ले तथा दुसरे कटोरी में डाल ले .
आइये जानते हैं कैसे करें इस्तमाल
इस तेल को बालों में लगाकर अच्छे तरीके से मसाज करें रात भर के लिए इस तेल को बालों में लगाकर छोड़ दे तथा अगले दिन शैम्पू की सहायता से बालों को धो ले. बेहतर परिणाम के लिए घरेलु नुक्सा को हफ्ते में 2 दिन इस्तेमाल करें. बालों को घना तथा खुबसूरत करने में यह सहायक रहेगा।