चुनाव से पहले मोदी जी ने गुरुवार को केंद्र कैबिनेट द्वारा जारी की गई DA (Dearness Allowance) में 4% की वेतन वृद्धि करने की मंजूरी दे दी है, इसके अलावा LPG सब्सिडी भी 300₹ /सिलेंडर को मार्च 2025 तक बढ़ाने की घोषणा हुई और बढ़ते हुए AI के इस्तेमाल को भारत में बढ़ाने के लिए IndiaAI को भी मंजूरी दे दी है।
DA वेतन वृद्धि
बढ़ती मंहगाई के चलते केंद्र सरकार ने सभी कार्मिक और पेंशनर्स को DA में 4% की वृद्धि करी हे जिससे पहले मिले वाले 46% DA को अब 50% कर दिया जाएगा, जो की अप्रैल महीने में एरियर के रूप में दिया जाएगा। इससे केंद्र सरकार पर 12,000 करोड़ रुपये प्रति वर्ष प्रभाव पड़ेगा और 49 लाख सरकारी कार्मिक, 68 लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा।
LPG Subsidy की अवधि बढ़ी
प्रधान मंत्री उज्जवला योजना (PMUY) सब्सिडी के विस्तारीकरण को भी केंद्र ने मंजूरी देते हुए मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है जिसमें 300₹/सिलेंडर की सब्सिडी 10 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे। इसका कुल प्रभाव 12 हजार करोड़ रुपए होने का अनुमान हैं।
IndiaAI Mission को मिली मंजूरी
10 हजार करोड़ की लागत से IndiaAI Mission को भी केंद्र ने हरी झंडी दी है, दुनिया में बढ़ते AI के उपयोग को देखते हुए नए AI startups और AI Computing के लिए Seed Funding जारी करने का निर्णय लिया।
कच्चे जूट की MSP 285 रुपए बढाई
2024-25 के सीजन के लिए कच्चे जूट का समर्थन मूल्य 285₹ बढ़ाकर अब 5,335₹/क्विंटल कर दिया गया है जिससे किसानों (खासकर पश्चिम बंगाल) को फायदा होगा और 2023-24 में करीब 1.65 लाख किसानों के कच्चे जूट बेचने का रिकॉर्ड मिला है जिससे 500 करोड़ की लागत से सवा 6 लाख गाठो से भी अधिक कच्चे जूट का खरीद हुआ है।