Indian Railways: आज के समय में ट्रेन से सफर करना काफी आरामदायक और काफी सस्ता होता है, इसके कारण आज कई लोग ट्रेन का सफर करना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं, वहीं इसके कंफर्म टिकट पाने के लिए लोग काफी पैसे भी खर्च करते हुए देखे जाते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है, जिनका बजट ज्यादा नहीं होता है, इसको देखते हुए कई तरह की सुविधा भी रेलवे द्वारा ऐसे लोगो को प्रदान की जाती है।
Indian Railways दे रहा 75% तक की छुट
क्या आपको पता है कि, रेलवे कुछ यात्रियों को टिकट पर 50% तक की भी छूट प्रदान करता है। आइये जानते हैं कि किन्हें इस तरह की छुट मिलती है।
दिव्यांग लोगों की मिल रही 75% तक की छूट
भारतीय रेलवे द्वारा दिव्यांग लोगों और दिमाग की रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए यात्रा के समय ट्रेन की टिकट में छूट प्रदान की जाती है। इन यात्रियों को जनरल स्लीपर, थर्ड AC में 75% तक की छूट मिलती है। इसके साथ यदि वह फर्स्ट AC में सफर करना चाहते हैं तो, उन्हें 50% तक का डिस्काउंट दिया जाता है। इसके साथ ही राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस के ट्रेनों में भी 25% तक की छुट्टी प्रदान की जा रही है। वही उन यात्रियों के साथ ट्रेन में यात्रा करने वाले व्यक्ति को भी इसी के बराबर छूट मिलती है, ताकि वह आसानी से सफर कर सके।
इन बीमारियों से पीड़ित मरीजो को मिलती है, छूट
आज ट्रेन में सफर करने वालों में सिर्फ आम आदमी ही नहीं रहते हैं, इनमें से कुछ मरीज भी होते हैं और कुछ ऐसे रोगी होते हैं जो कि, किसी खास बीमारी से पीड़ित होते हैं। वहीं रेलवे द्वारा टीवी, किडनी, कैंसर के मरीज और गैर संक्रामक रोगों से पीड़ित लोगों को भी डिस्काउंट प्रदान किया जाता है। इस लिस्ट में दिल की बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को भी जोड़ा जा चुका है, वह भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
खास नागरिको के लिए छुट
इसके साथ ही रेलवे द्वारा कई नागरिको को भी ट्रेन में इस तरह की सुविधा प्रदान की जाती है। वह भी इस छुट का लाभ ले सकते हैं, जिसमे शामिल होते हैं – युद्ध विधवाओं, आईपीकेएफ की विधवाओं, करगिल शहीदों की विधवाओं, स्टूडेंट्स, आतंकियों और चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई में मारे गए रक्षाकर्मियों की विधवाओं, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षक, श्रम पुरस्कार विजेता औद्योगिक श्रमिक, आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में शहीद पुलिसवालों की विधवाओं, पुलिस पदक पुरस्कार विजेता, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच और खिलाड़ीयो को कुछ खास नियमों के अंतर्गत रेल टिकट के छूट प्रदान की जाती है।