India’s First AI teacher : इस बदलते टेक्नोलॉजी के दौड़ में अब मानव निर्मित कार्य अधूरा दिख रहा है। क्योंकि अब सारे काम टेक्नोलॉजी के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें मानव की कोई भागीदारी ही नहीं है। ऐसे में आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से भारत पहले आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI महिला टीचर के बारे में बताएंगे।
आपको मालूम होना चाहिए की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI ) का चलन पूरी दुनिया में तेजी से फैलता जा रहा है। इस मामले में भारत अभी भी काफी पीछे है। अभी हाल ही में बार्सोलोना में हुए “World Mobile Congress” इवेंट में AI टेक्नोलॉजी से बने कई खास रोबोट की झलक देखी थी। अब भारत के एक स्कूल में AI टीचर को देखा गया है।
आपको बता दे की केरल के एक स्कूल में भारत की पहली AI शिक्षक को पेश किया गया है, जिसका नाम IRIS है। इस AI टीचर को मेकरलैब्स एडुटेक की मदद से बनाया गया है। इस AI शिक्षक को बनाने का मसकद स्कूल (School) में पढ़ाई के पारंपरिक तरीके को बदलकर उसे छात्रों (Student) के लिए पर्सनलाइज़्ड बनाना है। इससे छात्र पुराने तरीके की ट्रेडिशनल पढ़ाई की जगह नई तरीके की पर्सनलाइज़्ड लर्निंग का एक्सपीरियंस ले पाएंगे।
बता दे की यह AI टीजर आयरिस वॉयस असिस्टेंट फीचर से लैस है और इसकी इंटेरेक्टिव लर्निंग्स एक्टीविटीज़ छात्रों को पढ़ाई के प्रति और इस शिक्षक से पढ़ने के प्रति प्ररित करती है। यह महिला AI शिक्षक अपने छात्रों को उनके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देती है, किसी टॉपिक को आसानी से समझाती है, और पर्सनलाइज़्ड इंटरेक्शन के जरिए एजुकेशनल कंटेंट को प्रोवाइड करती है। यही नही यह AI टीचर क्लासरूम में आराम से घुम भी सकती है, छात्रों के साथ हाथ मिला सकती है और हाथों से लर्निंग एक्टवीटीज़ कर सकती है।