इस समय होली सीजन पर कई कंपनी आपको काफी ज्यादा आकर्षक ऑफर प्रदान कर रही है, ऐसे में ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी आपको इस समय कई ऑफर्स नजर आने वाले हैं, जिसमें आपको काफी कम कीमत के साथ महंगे मोबाइल फोंस मिल रहे हैं।
होली स्पेशल ऑफर
इस सेल में आपको एप्पल, सैमसंग, वनप्लस जैसी बड़ी कंपनियों के फोन भी सस्ते दामों में उपलब्ध करवाई जा रहे हैं। होली के खास मोके पर यदि आप भी अपने लिए अच्छा फोन लेना चाहते हैं तो, यह ऑफर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है, आइये जानते इस खास ऑफर के बारे में,,,
OnePlus 12 (12GB RAM, 256GB) पर बड़ी छुट
इस समय होली सेल में अमेजॉन पर वनप्लस के तगड़े फोन OnePlus 12 को आप 62999 की कीमत पर खरीद सकते हैं, इसके साथ इस पर आपको ₹2000 का डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिसके लिए ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आपको करना होगा, इसमें आपको कई सारे फीचर्स भी मिलते है, जो कि इस फोन को और भी बेहतर बनाते हैं।
इसके अंदर कैमरे के तौर पर इस फोन में OIS के साथ 50mp का Sony LYT-808 कैमरा, 64mp का 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 48mp का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल किया गया है। पावर के लिए फोन में 5400mAh बैटरी और 100W SUPERVOOC वायर्ड चार्जिंग के साथ, 50W वायरलेस चार्जिंग मिलती है।
Tecno Phantom V Fold 5
यहा आप Tecno Phantom V Fold 5 को 12GB RAM और 256GB के साथ अमेज़न पर 69,999 रुपये में खरीद सकते है, इसकी असल कीमत 109,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.85-इंच का 2K+120Hz LTPO प्राइमरी डिस्प्ले और सेकेंडरी 6.42-इंच FHD+ डिस्प्ले आती है। इसमें एक मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 प्रोसेसर है जिसे 12GB की पावरफुल रैम के साथ जोड़ा गया है।
iPhone 15
यदि आप होली पर अपने लिए iPhone 15 लेना चाहते है, तो अमेज़न की होली सेल में ऐपल आईफोन 15 को 79,900 रुपये के बजाए मात्र 71,290 रुपये में दिया जा रहा है, iPhone 15 में 6.1 इंच का सुपर Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही इसमे A16 बायोनिक चिपसेट के साथ 48mp का प्राइमेरी कैमरा दिया जा रहा है।