IPL 2024: इस समय क्रिकेट को लेकर लोगो का क्रेज देखते ही बन रहा है, पिछले कुछ महीनो से इस बात की भी ज्यादा चर्चाएं होते हुए नजर आ रही है कि, देश में 1 साल के अंदर अब दो IPL हो सकते हैं। बता दे की, 2008 में देश में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई थी जो, की T20 फॉर्मेट में खेला जाता है। उस वक्त T20 का खेल काफी नया था और इसे लोगों ने काफी पसंद भी किया था। 2006 में इसका आगाज हुआ था और 2007 में इसका पहला वर्ल्ड कप भी खेला गया है।
T20 फॉर्मेट के बाद T10 लीग होगी?
आज के समय में IPL दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के रूप में उभर कर आया है, वैसे इस समय चर्चा हो रही है कि, T20 के बाद अब T10 क्रिकेट लीग होने जा रहा है। इस तरह से साल में अब दो आईपीएल हो सकते है?
T10 लीग के आयोजन को लेकर आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने बयान दिया है कि, इस समय पूरा सीजन 2 पक्षीय सीरीज आईसीसी टूर्नामेंट और IPL के कारण काफी फुल चल रहा है। इसी वजह से T10 लीग के लिए समय निकाल पाना काफी मुश्किल है, लेकिन अगर कही पर जगह मिलती है तो, हम कुछ क्रिएटिविटी कर पायेगे, जिससे हमें भी फायदा मिलेगा।
T10 लीग को लेकर बड़ा बयान
अरुण धमाल द्वारा बताया गया है कि, अभी तक इसके बारे में लेकर ज्यादा पुष्टि नहीं की जा सकती है, लेकिन आगे चलकर अगर हमें इसमें जगह मिलती है तो, हम BCCI के लिए अच्छा मौका प्रदान करेंगे, समय होने पर इस पर कोई बड़ा फैसला दिया जा सकता है, लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई चर्चा नहीं की गई है। यह खबर अभी सिर्फ मीडिया में चल रही है और इस बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।
क्या सितंबर अक्टूबर में होगी T10 लीग?
तीन से चार महीने पहले मीडिया रिपोर्ट में यह खबर सामने आ रही थी कि, सितंबर अक्टूबर के बीच में T10 लीग शुरू हो सकती है, लेकिन BCCI के लिए अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं रखा है। ऐसे में अरुण धूमल ने इस फोर्मेट को लेकर अभी कोई जनाकारी नही दी है।