IPL 2024 का 9वां मुकाबला आज RR और DC के बीच जयपुर में खेला जायेगा। राजस्थान का पिछले मुकाबले में प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और टीम नें LSG को 20 रनों से मात दी थी। दूसरी ओर Delhi Capitals का प्रदर्शन पिछले मुकाबले में अच्छा नही रहा था और टीम को PBKS के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
RR vs DC: Sanju Samson और Riyan Parag पर होंगी निगाहें
Sanju Samson नें पिछले मुकाबले में 52 गेंदों में शानदार 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी। Riyan Parag नें भी 29 गेंदों में 43 रन बना टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुँचा दिया था।
बात की जाए टीम के गेंदवाजी विभाग की तो, Trent Boult नें 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट झटके तो वहीं Yuzvendra Chahal और Sandeep Sharma को भी 1-1 विकेट मिला था।
RR vs DC Live: David Warner और Shai Hope पर होगा दारोमदार
Delhi Capitals के लिए अगले मुकाबले में David Warner और Shai Hope का प्रदर्शन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। पिछले मुकाबले में Warner नें 21 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली थी तो वहीं Shai Hope नें 25 गेंदों में 33 रन बनाये थे।
Abhishek Porel का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा था, उन्होंने 10 गेंदों में 32 रन की नाबाद पारी खेल दिल्ली को 174 रनों के लक्ष्य पर पहुँचा दिया था।
DC vs RR today: क्या है दिल्ली के लिए बुरे संकेत
हँलांकि दिल्ली के लिए बुरी खबर ये है की टीम में बाकी खिलाडियों का फॉर्म संतोषजनक नही रहा है ऐसे में टीम के प्रमुख बल्लेवाजों पर काफी दबाब होगा।
कुलदीप यादव नें पिछले मुकाबले में 2 विकेट झटके थे साथ ही Khalil Ahmad को भी 2 सफलताएं हाथ लगी थी। ऐसे में इन गेंदवाजों का फॉर्म में रहना भी काफी जरूरी है।
“___ will be the top-scorer, and he'll win me merch.” Fill in the blanks! 🔥👇 pic.twitter.com/akZvviYCyR
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 28, 2024