IRCTC International Tour: अगर आप घुमने फिरने का शौक रखते हैं. तो यह खबर आपके लिए हैं. IRCTC के द्वारा पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए आये दिन कोई ना कोई टूर पैकेज launch किया जाता हैं. इन दिनों भी IRCTC के द्वारा एक टूर पैकेज को launch किया गया है. जिसमे आपको भूटान की यात्रा कर करवाई जाएगी.
यह यात्रा आपको किफायती दाम में करवाई जाने वाली हैं. अगर आप भूटान जाना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको बुकिंग करवाना होगा. आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है की IRCTC ने कौनसे टूर पैकेज को launch किया हैं और इसमें खर्चा कितना होगा एवं आप बुकिंग कैसे करवा सकते हैं. इस बारे में जानकारी देने वाले हैं.
Contents
क्या है भूटान पैकेज का नाम
IRCTC के द्वारा जिस टूर पैकेज को launch किया गया हैं. इस टूर पैकेज का नाम BHUTAN THE LAND OF HAPPINESS EX MUMBAI रखा गया हैं.
अगर आप इस टूर में आपका नाम लिखवाते है और बुकिंग करवाते है तो आपको मुंबई से भूटान तक विमानयात्रा करवाई जाएगी. इसके बाद आपको भूटान में रहने और खाने पीने की सुविधा भी दी जाएगी.
इस पैकेज में आपको सुबह का नाश्ता और दुपहर एवं रात्री का भोजन भी मिलेगा. आपको रहने की सुविधा मिलने वाली है. आपको होटल में रहने की सुविधा मिलने वाली हैं. इसलिए यह भूटान टूर पैकेज आपके लिए एक स्पेशल टूर पैकेज साबित हो सकता हैं.
कितने दिन का होगा टूर
अगर बात की जाए दिन की तो यह काफी अच्छा लंबा टूर होने वाला हैं. ऐसा माना जाता है की भूटान का यह टूर 5 रात्रि और 6 दिन का होने वाला हैं. आप इतने दिनों में भूटान की पूरी यात्रा कर सकते हैं.
किस दिन होगा टूर
अगर आप भूटान का टूर करना चाहते हैं. तो अभी तो समय है. लेकिन आने वाले दिनों में यानी की 27 मार्च के दिन यह टूर शुरू हो जायेगा. अगर आप इस टूर में शामिल होंना चाहते है तो आपको बुकिंग करवाना होगा.
आप 27 मार्च के पहले पहले अपनी टूर टिकट को बुकिंग करवा सकते हैं.
कितना होगा टूर का किराया
अगर आप भूटान यात्रा के लिए जाना चाहते हैं. तो जितने ज्यादा लोग बुकिंग करवाते हैं. उतना अधिक आपको फायदा होगा. इस टूर का किराया कुछ इस प्रकार रहने वाला हैं.
- अगर एक व्यक्ति भूटान टूर के लिए जाना चाहते है तो प्रत्येक व्यक्ति को 96800 रूपये किराया देना होगा.
- अगर एक की जगह दो लोग साथ में जाते हैं. तो किराया में फायदा हो जायेगा. ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति 79800 रूपये किराया देना होगा.
- लेकिन अगर आप दो की जगह तीन लोग साथ में यात्रा पर जा रहे हैं. तो प्रत्येक व्यक्ति 78200 रूपये किराया होगा.
- लेकिन बच्चो के लिए अलग किराया निर्धारित किया गया हैं. अगर आपके साथ 5 से 11 वर्ष की आयु वाला बच्चा हैं. तो इसके लिए आपको अलग से किराया देना होगा.
- अगर आप बच्चे की बेड के सहित टिकट बुक करवाते है तो बच्चे का 75200 रूपये किराया देना होगा.
- लेकिन अगर आप बच्चे का बीना बेड के टिकट बुक करवाते हैं. तो आपको 70700 रूपये किराया देना होगा.
कैसे करे टिकट बुकिंग
अगर आपना इस टूर में जाना चाहते है तो आपको बुकिंग करवाना होगा. बुकिंग करवाने का पूरा तरीका हमनें नीचे बताया है.
- अगर आप इस टूर के लिए बुकिंग करवाना चाहते हैं. तो सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाना हैं.
- इसके अलावा आप IRCTC की एप पर भी जा सकते हैं.
- IRCTC की एप आप अपने मोबाइल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
- अब वेबसाइट या एप में जाने के बाद आपको BHUTAN THE LAND OF HAPPINESS EX MUMBAI वाले टूर पैकेज पर क्लिक करना हैं.
- इसमें आपको जरूरी जानकारी को देना होगा. जैसे की आपका नाम, पता, आयु और मोबाइल नंबर देना होगा.
- अब आपको किराया भी ऑनलाइन ही paid करना होगा.
- इसमें आपसे कुछ दस्तावेज भी मांगे जाएगे जिसको आपको अपलोड करना होगा.
तो कुछ इस आसान से तरीके से आप अपनी भूटान ट्रिप की टिकट को बुक करवा सकते हैं. ऐसा माना जाता है की मार्च का महिना भूटान घुमने के लिए बेहतरीन माना जाता हैं. इसलिए आप भी सी टूर को इंजॉय कर सकते हैं.
27 मार्च इसके लिए आखिरी तारीख है इसलिए आपको इस डेट के पहले पहले बुकिंग करवाना होगा।