IRCTC launch AskDISHA: ट्रेन यात्री की सुविधा के लिए IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) के द्वारा आये दिन कोई ना कोई सर्विस शुरू की जाती हैं. इससे ट्रेन यात्रियों को काफी राहत मिलती हैं.
लेकिन इन दिनों IRCTC ने एक और पहल की हैं. जिसके जरिये ट्रेन ग्राहकों को काफी अच्छी सुविधा मिलने वाली हैं. IRCTC ने क्या सर्विस शुरू की हैं और इसका फायदा आपको कैसे होने वाला हैं. इस बारे में जानने के लिए आज की हमारी यह खबर पूरी पढ़े.
IRCTC ने launch किया AskDISHA 2.0 24*7
दरअसल IRCTC ने AskDISHA 2.0 24*7 नाम की एक सर्विस को launch किया हैं. जो ट्रेन यात्री को काफी अच्छी सुविधा देने वाला हैं. AskDISHA 2.0 24*7 के प्रकार का चैट बोट हैं. जो AI चैट बोट होगा.
इस चैट बोट की ख़ास बात यह है की इसमें आप बोलकर अपनी ट्रेन की टिकट को बुक और केंसल करवा सकते हैं. इससे अन्य और भी लाभ आपको मिलने वाले हैं. यह एक स्मार्ट AI चैट बोट होने वाला हैं। अगर आपके मन में ट्रेन यात्रा से जुड़े कोई सवाल हैं. तो यह चैट बोट आपको झट से जवाब देगा. आप सिर्फ बोलकर AI चैट बोट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
जैसे की अगर आपके मन में कोई ट्रेन की टिकट बुक करवाने से लेकर ट्रेन की टिकट केंसल करवाने के बारे में कोई जानकारी चाहिए. तो यह AskDISHA 2.0 24*7 AI चैट बोट आपको जवाब देगा। इसके अलावा आप AskDISHA 2.0 24*7 AI चैट बोट से रिफंड की जांच, PNR स्थिति का पता, ट्रेन की कोई ऑफ़र और IRCTC के द्वारा दी जाने वाली जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं.
आप इस AI का यूज सिर्फ पासवर्ड और OTP के माध्यम से कर सकते हैं. ट्रेन टिकट बुक करवाने के लिए AskDISHA 2.0 24*7 आपको तेजी से और आसान तरीके से मदद करने वाला हैं। AskDISHA 2.0 24*7 में आपको क्या क्या सुविधा मिलने वाली हैं. आइये जान लेते हैं.
AskDISHA 2.0 24*7 क्या-क्या कर सकते है
आप AskDISHA 2.0 24*7 के माध्यम से ट्रेन से जुडी विभिन्न प्रकार की सेवा आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. AskDISHA 2.0 24*7 में आपको क्या-क्या मिलने वाला हैं. यह जानकारी हमने नीचे उपलब्ध करवाई हैं.
- ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं.
- ट्रेन की टिकट केंसल कर सकते हैं.
- अपने PNR की स्थिति को चेक कर सकते हैं.
- अपनी ई-टिकट को देख सकते हैं.
- अपना रिफंड बड़ी ही आसानी से और तेजी से प्राप्त कर सकते हैं.
- अपने टिकट की बुकिंग हिस्ट्री को चेक कर सकते हैं.
- बोर्डिंग स्टेशन को देख सकते हैं.
- ERS को डाउनलोड कर सकते हैं.
- ई-टिकट को प्रिंट कर सकते हैं.
- ई-टिकट को शेयर कर सकते हैं.
उपरोक्त सभी प्रकार की सुविधा आपको AskDISHA 2.0 24*7 Ai चैट बोट में मिलने वाली हैं.
AskDISHA 2.0 24*7 का कैसे यूज करे
अगर बात की जाए इसके यूज के बारे में तो आप AskDISHA वेबसाइट और IRCTC की वेबसाइट दोनों प्लेटफोर्म पर से इसका यूज कर सकते हैं.
IRCTC की एप में आप इसको आसानी से यूज कर सकते हैं. जैसे ही आप IRCTC की एप को ओपन करेगे. आपको राईट साइड में एक ऑप्शन मिलेगा. जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हैं. इसके बाद यह यूज करने के लिए तैयार हो जायेगा।