बिहार की राजधानी पटना में दो पुलिस वालों को चिकन लॉलीपॉप (Chicken Lollipop) खाना महंगा पड़ गया. एसपी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया. साथ एक SHO को शोकॉज किया है. यह मामला पटना के कोतवाली थाना का है. दरअसल, यहां शिकायत दर्ज कराने पहुंचे एक पीड़ित NRI के पैसे से दो कांस्टेबल पर ढाबे में बैठकर चिकन लॉलीपॉप खाने का आरोप लगा था. इसी आरोप की बाबत एसपी सिटी ने दोनों पर कार्रवाई की है.
मामले को लेकर एसपी सिटी चंद्रप्रकाश ने पूरी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पटना आये एक NRI का बैग ऑटो लिफ्टर गैंग लेकर फरार हो गया था. इसके बाद पीड़ित NRI कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा, लेकिन कोतवाली पुलिस के दो कॉन्स्टेबल ने एनआरआई को जांच के नाम पर पटना के चक्कर लगवाया और शाम के वक्त पीड़ित के पैसे से ढाबे में बैठकर जमकर चिकन लॉली पॉप, चिकेन सूप और तंदूरी रोटी खाई. वहीं ऑटो चालक को पकड़ने के बजाए थाने में पूछताछ के लिए लाया और छोड़ दिया.
Contents
दोनों सिपाहियों को एसपी ने किया सस्पेंड, SHO से शोकॉज
एसपी के अनुसार यह सारे आरोप काफी गंभीर हैं और इस तरफ की लापरवाही बिहार पुलिस कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता है. यही कारण है कि दोनों कोतवाली थाना के सिपाही बबलू कुमार और विनय कुमार को सस्पेंड कर दिया . वहीं एसएचओ राजन कुमार से शो कॉज हुआ है. बताया जाता है कि पीड़ित कनाडा के कार शोरूम संचालक एनआरआई रवि उर्फ रितेश बात्रा मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाले हैं
कनाडा से पटना घूमने आया था रवि
एनआरआई रवि उर्फ रितेश बात्रा अपने परिवार के साथ पटना घूमने आए थे. पटना में पत्नी और बच्चे के साथ फ्रेजर रोड स्थित होटल में ठहरे थे. शुक्रवार को परिवार के साथ पटना सिटी गुरुद्वारा जाना के लिए पटना जंक्शन गए. वहां से 300 रुपए में ऑटो बुक किया. ऑटो वाला इधर-उधर घुमाते हुए जेपी गंगा पथ लेकर चला गया. वहां उतारकर कहा- घूम लीजिए. रवि ने बताया हमलोग वहां उतरे तो चालक ऑटो लेकर भाग गया.
ऑटो लिफ्टर गैंग बैग और कई कीमती समान लेकर हुआ फरार
रवि ने बताया कि बैग उसी ऑटो में था. बैग में 27 हजार कैश, 80 हजार का स्मार्ट घड़ी, पत्नी और बच्चे के कपड़े समेत कई सामान थे. ऑटो का पीछा किया पर वह दूर निकल गया. मैंने ऑटो का नंबर बीआर 1 पीपी 3276 नोट कर लिया. वहां से जैसे तैसे होटल पहुंचा और फिर कोतवाली में इसकी शिकायत की. पूरा दिन पुलिस वाले टालमटोल करते रहे.
शिकायत दर्ज करने में टालमटोल करते रहे पुलिस वाले
पीड़ित NRI ने बताया कि कोतवाली थाना में पहले तो दूसरे लोकेशन बता कर केस लेने से मना कर दिया. फिर मैंने उनको ऑटो का नंबर दिया. इसके बाद पुलिस वालों ने उसी ऑटो वाले को बुलाया उससे बात की और फिर उसे छोड़ दिया. इसके बाद मुझे कहा गया कि सीसीटीवी सर्वर रूम चले जाओ, मैंने कहा कि मैं कैसे कहीं चला जाऊं. इसके बाद मुझे डायल 100 की गाड़ी में बैठा कर डायल 100 के ऑफिस भेजा दिया गया.
आरोपी ऑटो वाले को बुलाकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया
पीड़ित के अनुसार वहां जो कैमरे के सीसीटीवी फुटेज थे. उसमे इतना छोटा छोटा सब कुछ दिख रहा था कि कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा था. रात के 9 बजे से 10:30 तक रवि वहीं बैठा रहा. वहां मौजूद पुलिस वालों ने कहा कि कुछ खर्चा पानी देना होगा. इसके बाद दो पुलिस वाले मुझे छोड़ने होटल आए. ढाबे में पुलिस वालों ने खाना खाया जिसका बिल 1000 रुपया भी मुझे ही देना पड़ा.
अब इस पूरे मामले की जांच पटना सिटी एसपी खुद कर रहे हैं और तत्काल दो कॉस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. वहीं थानाध्यक्ष को शो कॉज भी जारी कर दिया गया है कि, आखिर ऑटो चालक को थाना लाने के बाद क्यों छोड़ा गया. इसके बाद से ऑटो चालक की तलाश जारी है.