Jan Aushadhi Kendra: जन औषधि केंद्र से देश के नागरिको को आसानी से और कम दाम में दवाइयां मिल जाती हैं. इससे काफी लोगो को किफायती दाम में दवाई मिलती हैं. मोदी सरकार के द्वारा अन्य योजना के साथ साथ जन औषधि केंद्र पर भी काम चल रहा है.
अब आने वाले दिनों में जन औषधि केंद्र की संख्या बढे और लोग जन औषधि केंद्र खोले इसलिए सरकार ने अब एक और पहल की हैं. मोदी सरकार के द्वारा अब एक वेबसाइट को launch किया गया हैं. जहां से आप आसानी से बीना कोई गारंटी के लोन ले सकते हैं। अगर आप जन औषधि केंद्र खोलना चाहते हैं. लेकिन पूंजी नही होने की वजह से जन औषधि केंद्र खोल नही पा रहे हैं. तो आज की खबर आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं.
Contents
आज हम आपको जन औषधि केंद्र के लिए लोन कैसे मिलेगा और कौनसी वेबसाइट से आप लोन प्राप्त कर सकते हैं. इस बारे में आपको डिटेल्स में जानकारी देने वाले हैं. तो आइये हम आपको इस बार में अधिक जानकारी देते हैं.
जन औषधि केंद्र खोलने के लिए launch हुई वेबसाइट
मोदी सरकार के द्वारा जन औषधि केंद्र खोलने के लिए वेबसाइट को launch किया गया हैं. सरकार ने इसके लिए सिडबी के साथ साझेदारी कर ली हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया है की सिडबी के साथ इस बारे में साझेदारी हो चुकी हैं.
अब जो लोग जन औषधि केंद्र खोलना चाहते हैं. जन औषधि केंद्र संचालक को के लिए सिडबी की ऋण सहायता योजना शुरू कर दी गई हैं. अब सरकार की वेबसाइट के माध्यम से जन औषधि केंद्र के लिए आसानी से लोन मिल जाएगी.
सरकार ने कौनसी वेबसाइट की launch
सरकार ने जन औषधि केंद्र खोलने के लिए लोन प्राप्त करने के लिए एक वेबसाइट को launch किया हैं. https://jak-prayaasloans.sidbi.in/home इस वेबसाइट के माध्यम से जन औषधि केंद्र खोलने के लिए जन औषधि केंद्र संचालक लोन ले सकते हैं.
बीना किसी गारंटी के मिलेगा लोन
जन औषधि केंद्र खोलने के जो लोन मिलने वाला हैं. इस लोन की सबसे बड़ी अच्छी बात यह है की आपको बीना किसी गारंटी के लोन मिल जायेगा. आप बीना किसी गारंटी के लोन ले सकते हैं.
यह लोन आपको सिडबी के द्वारा मिलने वाली हैं. सिडबी अब आपको जन औषधि केंद्र खोलने के लिए मदद करने वाला हैं. सरकार अब आने वाले दिनों में जन औषधि केंद्र की संख्या बढ़ाने में लगी हुई हैं.
जन औषधि केंद्र से क्या होगा फायदा
जन औषधि केंद्र में किफायती दाम में दवाई मिल जाती हैं. वैसे तो देश में काफी जन औषधि केंद्र फिलहाल खुले हुए हैं. जिसका सीधा फायदा देश लाखो नागरिको को मिल रहा हैं.
लेकिन कुछ ग्रामीण एरिया में अभी भी जन औषधि केंद्र उपलब्ध नही हैं. सरकार की इस लोन देने की पहल से ज्यादा से ज्यादा जन औषधि केंद्र खुलेगे. सरकार के उम्मीद है की इससे ग्रामीण क्षेत्र में भी जन औषधि केंद्र खुलेगे और इसका सीधा लाभ ग्रामीण एरिया में रहने वाले लोगो को मिलेगा.
अगर बात की जाए फायदे के बारे में तो जन औषधि केंद्र में किफायती दाम में दवाई मिल जाती हैं. जैसे की मान लीजिए कैंसर की दवाई ओपन मार्केट में 2250 रूपये के करीब मिलती हैं. वही दवाई जन औषधि केंद्र में से सिर्फ 250 रूपये में मिल जाएगी.
इसके अलावा जन औषधि केंद्र से सैनेटरी नैपकिन सिर्फ एक रूपये में मिल जायेगा.
सरकार 25000 जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य
अब सरकार का 31 मार्च 2026 तक पुरे देश भर में 25000 जितने जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा हैं. एक सर्वे के अनुसार जनवरी 2024 तक देश भर में 10624 जन औषधि केंद्र खुल चुके हैं. यहाँ से 1665 जेनरिक दवाई और 293 सर्जिकल आइटम किफायती दाम में लोगो को मिल रही हैं.
साल 2022-23 में लगभग 1235 करोड़ के करीब दवाई और सर्जिकल आइटम का सेल हुआ था. इससे लगभग 7416 करोड़ का फायदा देश के नागरिको को हुआ हैं.