National Testing Agency (NTA) ने बीते दिन देश की प्रमुख इंजिनीयरिंग परीक्षा, जेईई मेन 2024 के जनवरी सत्र के परिणाम जारी किये, परीक्षा परिणामों को देख कर छात्रों को बहुत ही सदमा पहुँचा है।
Considering the drawbacks in percentiles formula for #JEEMains2024 #jeemains2024results should @NTA_Exams
Simply focus on Merit on pure marks scored in #JEEMains that will eliminate any chance of unfairness in results!— Pradeep Rawat🇮🇳 (@ThePradeepRawat) February 14, 2024
दो अलग-अलग शिफ्टों में same percentile के लिए 80 marks तक का अंतर देखा गया जिसके चलते राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी पर कई तरह के सवाल उठाये जा रहें है।
JEE 2024: Marks vs Percentile में देखा गया बहुत बड़ा अंतर
जब से JEE Mains का परिणाम घोषित हुआ है, तब से ही Marks और percentile के बीच के अंतर पर बहस छिड़ी हुई है। 27 जनवरी और 29 जनवरी की shifts में परीक्षा देने वाले छात्रों को काफी नुकसान हुआ चूंकि जितनी percentile उन्होंने expect की थी, उससे परीक्षा का रिजल्ट काफी निरशाजनक रहा है।
eSaral के co founder सारांश गुप्ता नें भी YouTube पर एक वीडियो जारी कर इस बात की पुष्टि की।
NTA Results 2024: पहले भी उठ चुकें है NTA की Percentile प्रणाली पर सवाल
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने वर्ष 2019 से JEE Mains परीक्षा की जिम्मेदारी संभाली थी साथ ही Percentile System को लागू किया था। JEE Mains की परीक्षा कई सत्रों में आयोजित की जाती है जिसके कारण marks और percentile का ratio सभी बच्चों के साथ न्याय नहीं कर पाता है।
NTA पर पहले भी पेपर लीक एवं परिणामों में त्रुटियाँ आदि के आरोप लग चुकें है ऐसे में NTA को तत्काल अपनी नीतियों में बदलाव करने की आवश्यकता है। छात्रों ने Twitter पर अपनी नाराजगी व्यक्त की, किसी ने अपने अंक साझा किया तो किसी ने अपनी मार्कशीट की फोटो शेयर की।
कोचिंग संस्थानों और प्रमुख शिक्षकों ने भी NTA की नीतियों और Percentile System पर कई सवाल उठाएं है।
JEE MAINS results announced. Shocking Percentile. A message from D.C . Pandey Sir to NTA Authority. pic.twitter.com/T6FsXGtzSi
— Dheeraj (@AspirantDheeraj) February 13, 2024