Jio Recharge Plan: jio अपने ग्राहकों की हर समस्या का हल निकाल ही लेता है. दरअसल होता क्या है की जब हम कोई भी रिचार्ज करवाते हैं. उसमे हमे प्रति दिन इंटरनेट का डेटा दिया जाता है जो 2 या 3 GB तक का हो सकता है। लेकिन कई बार दिन भर का डेटा खत्म हो जाने के बाद हमारा इंटरनेट चलना बंद कर देता हैं. ऐसे में कई बार डेटा नही होने की वजह से हमारे काफी सारे काम अटक जाते हैं.
लेकिन jio इन दिनों में दो नये धमाकेदार रिचार्ज प्लान लेकर आया हैं. जिसमे आपका प्रति दिन का डेटा खत्म होने के बाद भी आपका इंटरनेट चलता रहेगा. यानी की इस प्लान में jio आपको अतिरिक्त डेटा देने वाला हैं. जिसका यूज आप प्रति डेटा खत्म होने के बाद भी कर सकते हैं। jio के यह दोनों प्लान कौनसे हैं आइये जान लेते हैं–
jio 219 Recharge Plan
अगर बात की jio के पहले रिचार्ज प्लान के बारे में तो वह 219 वाला रिचार्ज प्लान हैं. अगर आप jio में 219 वाल रिचार्ज करवाते हैं. तो आपको 14 दिन की वैलिडिटी मिलने वाली हैं.
इस प्लान में आपको 14 दिन तक रोजाना 3 GB नेट का डेटा मिलता हैं. यानी की 14 दिन में आपको कुल 42 GB डेटा मिलेगा. लेकिन खास बात यह है की 219 के रिचार्ज के साथ आपको 2 GB का अतिरिक्त डेटा मिलेगा. यानी की कुल आपको 44 GB डेटा इसमें आपको मिलने वाला हैं.
इसके अलावा आपको अनलिमिटेड कॉल और प्रति दिन 100 SMS आपको मिलने वाला हैं. अगर बात की जाए एक्स्ट्रा बेनेफिट्स के बारे में तो इसमें आपको jio TV, Jio cinema और jio cloud के सब्सक्रिप्शन भी मिलेगे. इस रिचार्ज में यह तीन सब्सक्रिप्शन मिलना भी एक अच्छा फायदा माना जा सकता हैं.
jio 399 Recharge Plan
लेकिन अगर आप कोई लंबा और अधिक दिन तक चलने बाला कोई रिचार्ज प्लान चाहते हैं. तो आप jio का 399 वाला रिचार्ज करवा सकते हैं. इस रिचार्ज प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलती हैं. इसमें आपको रोजाना 3 GB डेटा और 6 GB अतिरिक्त डेटा मिलता हैं. यानी की इसमें आपको 84 GB + 6 GB टोटल 90 GB डेटा मिलता हैं.
इसके अलावा इसमें आपको 28 दिन तक अनलिमिटेड कॉल और प्रति दिन 100 SMS भी मिलेगे. इसमें आपको jio cinema, jio cloud और jio tv के सब्सक्रिप्शन मिलेगे।