Kawasaki ने भारत में अपनी पापुलर स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल Ninja के पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए एक और नया हाइब्रिड मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर ली है, जिसके लिए Kawasaki Ninja 7 हाइब्रिड और Z E 1 इलेक्ट्रिक मॉडल लेकर आने वाली है। वहीं इन दोनों बाइक का पेटेंट भी Kawasaki तरफ से करवा लिया गया है। वही इन दोनों मॉडल को इस साल के आखिरी तक भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी होने वाली है।
Kawasaki Ninja 7 हाइब्रिड बाइक
Kawasaki Ninja 7 बाइक के इंजन की बात की जाए तो, इसमें आपको 451cc का पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिलेगा जो की, एलिमिनेटर 500 और कावासाकी निंजा 500 में भी देखने को मिलता है। यह काफी ज्यादा पावर प्रदान करने में सक्षम है। Kawasaki Ninja हाइब्रिड बाइक का इंजन एक इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा हुआ होगा जो की, मैक्सिमम 60hp की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा, हालांकि अभी तक इसकी ज्यादा जानकारी कंपनी की तरफ से शेयर नहीं की गई है।
Kawasaki Ninja 7 Specifications
Engine | 4-stroke, Parallel Twin, DOHC, liquid-cooled |
Final Drive Ratio | 3।071 (14/43) |
Final Drive | Chain |
Power Modes | 3 Modes |
Maximum Torque | 44।2 lb-ft @ 2,800 rpm |
Kawasaki Ninja 7 Hybrid के फीचर्स
फिलहाल, Kawasaki ने बाइक की पूरी जानकारी का खुलासा नहीं किया है। हालांकि इसे आइडल स्टॉप फंक्शन और वॉक मोड जैसे फीचर्स के साथ लाया जाएगा, आपको बता दें कि, वॉक मोड लो-स्पीड रिवर्स और फॉरवर्ड फंक्शन प्रदान करता है। इसमें तीन राइडिंग मोड भी दिए जाने वाले हैं, जो की ईवी, इको हाइब्रिड और स्पोर्ट हाइब्रिड के साथ आते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे, की इसकी फुल-कलर टीएफटी स्क्रीन निंजा E 1 से ली गई है।
Kawasaki Ninja 7 Hybrid की कीमत
अभी तक Kawasaki Ninja 7 की कीमत अभी जारी नहीं की गई है और बुकिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होने की संभावना है, वही यूरोपीय बाजार के लिए डिलीवरी अप्रैल 2024 से शुरू होने की उम्मीद है। इस समय इसको भारत में लॉन्च करने को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन इसे जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है।