इस समय भारतीय मार्केट में आपको कई इलेक्ट्रिक कार देखने को मिल जाएगी, इसके साथ ही लगातार इसकी डिमांड भी बढ़ते हुए नजर आ रही है। अब ऐसे में टाटा मोटर्स भी अपने इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट को बरकरार बनाते हुए अब और नई कारों को पेश करने वाला है।
KIA की दो नई EV कार होगी लॉन्च
आज भारत में बिकने वाली कार में इलेक्ट्रिक कारों में 75% से ज्यादा टाटा मोटर्स की देखी जा सकती है। अब ऐसे में यह अपनी EV सेगमेंट में कार की बिक्री को और भी अधिक बढ़ाते हुए दो नई अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कर लॉन्च करने की तैयारी कर रह है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अपकमिंग KIA इलेक्ट्रिक कार ग्राहकों के बजट में हो सकती है, आईए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में विस्तार से,,
KIA EV3 और KIA EV4 होगी लॉन्च
इस समय टाटा मोटर्स दो इलेक्ट्रिक कर KIA EV3 और KIA EV4 लांच करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने पिछले साल ही KIA EV3 को अंनविल किया था, अब ऐसे में बताया जा रहा है कि, यह दोनों ही कारे 2024 से लेकर 2026 तक लॉन्च हो सकती है। अगर किया ev3 की बात की जाए तो, इसे 2024 के अंत तक लांच किया जा सकता है और इसकी कीमत लगभग 29 लाख रुपए बताई जा रही है।
EV6 भी जल्द होगी भारत में लॉन्च
मौजूदा समय में ग्लोबल मार्केट में EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर और EV9 फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV बिक्री पर है। ज्सिमे EV9 इस साल भारत में लॉन्च होनेकी उम्मीद जताई जा रही है, इसके साथ ही KIA EV6 को भारतीय ग्राहकों के द्वारा अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। KIA कि इस खूबसूरत कार की रेंज की बात की जाए तो इसकी रेंज काफी ज्यादा बताई जा रही है। यह कार एक बार सिंगल चार्ज करने पर ग्राहकों को 541 किलोमीटर तक की अच्छी रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी, इसके साथ ही EV6 कार का केबिन भी काफी नई टेक्नोलॉजी से लेस बताया जा रहा है।
KIA EV6 की कीमत
KIA EV6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 60।95 लाख रुपए से लेकर इसके टॉप मॉडल 65।95 लाख रुपए तक जा सकती है।